Diwali to Diwali: पिछले 10 वर्षों में सोने ने दिया बंपर रिटर्न, दोगुने से ज्यादा हो चुका है भाव

सोना निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है और यह मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद का जरिया बन सकता है। हर कोई दिवाली पर सोना अपने घर लाना चाहता है, फिर चाहे वह ज्वैलरी के रूप में हो, सोने के सिक्के के रूप में हो, गोल्ड बार के रूप में हो, या गोल्ड से बने किसी अन्य आइटम के रूप में। लेकिन दिवाली पर सोने की खरीद हर किसी के लिए कहां मुमकिन है। वजह है इसकी कीमत

अपडेटेड Nov 12, 2023 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
हाजिर बाजार में सोने का भाव 28 अक्टूबर को 63,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

Diwali 2023: कहते हैं कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती। बिल्कुल सच है, और यह भी सच है कि सोने की चमक जैसी और कोई चमक नहीं होती। कम से कम भारतीयों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। इसीलिए तो सोने को देखे बिना केवल इसके बारे में सुनकर ही लोगों की आंखों में चमक आ जाती है। और उस पर भी अगर मौका दिवाली का हो तो फिर क्या कहने। वैसे तो भारतीयों का सोने से प्रेम जगजाहिर है, लेकिन दिवाली पर यह और भी ज्यादा खुलकर या यूं कहें कि निखरकर सामने आता है। हर कोई दिवाली पर सोना अपने घर लाना चाहता है, फिर चाहे वह ज्वैलरी के रूप में हो, सोने के सिक्के के रूप में हो, गोल्ड बार के रूप में हो, या गोल्ड से बने किसी अन्य आइटम के रूप में।

इसकी एक वजह यह भी है कि सोना निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है और यह मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद का जरिया बन सकता है। लेकिन दिवाली पर सोने की खरीद हर किसी के लिए कहां मुमकिन है। वजह है इसकी कीमत। ​पिछले एक माह में सोने की कीमत में करीब 9 प्रतिशत की तेजी आने की बात कही जा रही है। अगर पिछली दिवाली से तुलना करें तो सोने का भाव करीब 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं पिछले 10 साल में यानी साल 2013 की दिवाली से अब तक सोने की कीमत (Gold Price) में 100 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

2013 की दिवाली पर 30000 रुपये/10 ग्राम भी नहीं थी कीमत


केडिया एडवायजरी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2013 की दिवाली यानी 3 नवंबर 2013 को MCX (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमत 29871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। फिजिकल मार्केट यानी सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव इसी स्तर के आसपास था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 10 नवंबर 2023 यानी धनतेरस के दिन MCX पर दिसंबर गोल्ड वायदा भाव 60,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इन आंकड़ों से जाहिर है कि पिछले 10 वर्षों में सोने की कीमत में 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है।

चांदी कितनी चढ़ी

3 नवंबर 2013 को MCX पर चांदी की कीमत 48732 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं 10 नवंबर 2023 को MCX पर दिसंबर सिल्वर वायदा भाव 71045 रुपये प्रति किलोग्राम पर और दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। इन आंकड़ों के हिसाब से साल 2013 की दिवाली से लेकर साल 2023 ​की दिवाली तक चांदी की कीमत में करीब 45-50 प्रतिशत का उछाल आया है।

Jewellery Stocks: दिवाली से दिवाली, इन ज्वैलरी स्टॉक्स ने पांच गुना तक बढ़ा दी पूंजी

दिवाली टू दिवाली: पिछले 10 वर्षों में MCX पर सोने-चांदी की कीमत

Source: Kedia Advisory Source: Kedia Advisory

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोने का ऐतिहासिक आकर्षण, संस्कृति का प्रतीक होने से परे तक फैला हुआ है। यह एक आकर्षक निवेश अवसर प्रस्तुत करता है। महंगाई के दौरान अपने रिजीलिएंस के चलते सोना, आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए एक चुंबक बन जाता है।

धनतेरस पर कितनी बिक्री

इस साल भी धनतेरस पर सोने और चांदी की जमकर बिक्री हुई। कारोबारियों को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले सोने की बिक्री 20 प्रतिशत तक ज्यादा निकलेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन नेशनल के प्रेसिडेंट पंकज अरोड़ा के हवाले से कहा गया है कि धनतेरस पर देश में करीब 41 टन सोना और करीब 400 टन चांदी के आभूषण और सिक्के बिके। कीमत के मामले में देश भर में सोना, चांदी और अन्य वस्तुओं का कुल कारोबार 30,000 करोड़ रुपये का रहा। दिल्ली में 2022 में धनतेरस के दिन सोने की कीमतें टैक्सेज को छोड़कर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं।

Diwali Picks: 18 से 49% तक रिटर्न दे सकते हैं निर्मल बंग के टॉप 10 दिवाली पिक्स

28 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई पर था सोना

बता दें कि हाजिर बाजार में सोने का भाव 28 अक्टूबर को 63,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के चलते निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की मांग में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की ताजा कीमत 1,956 डॉलर प्रति औंस और चांदी की 22.65 डॉलर प्रति औंस है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 12, 2023 1:00 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।