Gold Rate Today : गोल्ड में नरमी, जानिए आज सोने के सभी ताजा रेट्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की मांग अच्छी है। 27 जून को इसमें गिरावट की वजह अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के डेटा थे। डेटा पॉजिटिव रहने से गोल्ड में मुनाफावसूली देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का प्राइस 1,915 डॉलर प्रति औंस चल रहा था

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई में 28 जून को 24 कैरेट 999 गोल्ड का भाव 5,855 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 22 कैरेट का भाव 5,660 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

सोने (Gold) की कीमतों पर 28 जून को दबाव दिखा। हालांकि, दोपहर में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स की कीमते थोड़े समय के लिए हरे निशान में आई थीं। लेकिन, वे फिर से लाल निशान में चली गईं। 12:58 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 29 रुपये यानी 0.05 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 58,078 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने के लिए जून का महीना अच्छा नहीं रहा है। इस महीने गोल्ड में करीब 2 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा 30 जून को आएंगे। इसका असर गोल्ड पर देखने को मिलेगा।

गोल्ड में कमजोरी की वजह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की मांग अच्छी है। 27 जून को इसमें गिरावट की वजह अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के डेटा थे। डेटा पॉजिटिव रहने से गोल्ड में मुनाफावसूली देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का प्राइस 1,915 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। IIFL के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक, सोने को 57,700 रुपये पर सपोर्ट उपलब्ध है। इस लेवल के टूटने के बाद इसके लिए 57,400 अगला सपोर्ट लेवल होगा। 58,300 इसका रेसिस्टेंस लेवल है। उसके पार करने के बाद यह 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की तरफ बढ़ेगा।


यह भी पढ़ें : Bandhan Bank का डिविडेंड 67% बढ़ सकता है, 50 फीसदी ग्रोथ के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर

एक्सपर्ट की सलाह

गुप्ता ने कहा कि 28 जून को गोल्ड में 58,300-58,400 रुपये के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 58,700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसके लिए टारगेट पहले 57,700 और 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम होंगे। इंटरनेशनल मार्केट में यह 1,910-1,905 डॉलर प्रति औंस के लेवल तक जा सकता है।

मुंबई में गोल्ड के भाव

मुंबई में 28 जून को 24 कैरेट 999 गोल्ड का भाव 5,855 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 22 कैरेट का भाव 5,660 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 18 कैरेट का भाव 4,685 रुपये था। ये कीमतें श्री मुंबादेवी दागिना बाजार एसोसिएशन से ली गई हैं। इसमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है। 27 जून को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बदलाव नहीं था। यह 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हलांकि, चांदी में तेजी दिखी थी। यह 300 रुपये चढ़कर 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 28, 2023 1:04 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।