Gold Rate: सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, 57000 रुपये के करीब आया 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Rate Today in India: आज बुधवार को सोने के भाव में भारी गिरावट देखने में आई है। गोल्ड के 22 कैरेट और 24 कैरेट भाव में 500 से 800 रुपये तक की गिरावट प्रति 10 ग्राम के भाव में आई है। देश में श्राद्ध शुरू हो चुके हैं और इस दौरान गोल्ड की कीमत कम रहती है क्योंकि ज्यादातर लोग श्राद्ध के समय में गोल्ड नहीं खरीदते

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
Gold Rate: आज 24 कैरेट सोने का भाव 57000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

Gold Rate Today in India: आज बुधवार को सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। गोल्ड के 22 कैरेट और 24 कैरेट भाव में  500 से 800 रुपये तक की गिरावट प्रति 10 ग्राम के भाव में आई है। देश में श्राद्ध शुरू हो चुके हैं और इस दौरान गोल्ड की कीमत कम रहती है क्योंकि ज्यादातर लोग श्राद्ध के समय में गोल्ड नहीं खरीदते। जिसके कारण गोल्ड की की डिमांड कम रहती है जिसका असर सोने की कीमतों पर नजर आ रहा है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 52,500 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का रेट  57,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एक किलो चांदी का रेट 71,000 रुपये पर है।

4 अक्टूबर 2023 को गोल्ड का भाव

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 57,530 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

अहमदाबाद में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 53,650 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 57,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 53,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 57,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 4 अक्टूबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 CARAT GOLD PRICE 24 CARAT GOLD PRICE
मुंबई 52,590 57,370
गुरुग्राम 52,750 57,530
कोलकाता 52,590 57,370
लखनऊ 52,750 57,530
बंगलुरु 52,590 57,370
जयपुर 52,750 57,530
पटना 52,650 57,430
भुवनेश्वर 52,590 57,370
हैदराबाद 52,590 57,370

सोने के भाव कैसे होते हैं तय?

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

7th Pay Commission: नवरात्रि और दिवाली के बीच इस तारीख को सरकार बढ़ाएगी DA, इतनी बढ़ जाएगी हाथ में आने वाली सैलरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 04, 2023 10:56 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।