गोल्ड (Gold) के प्राइसेज में बीती रात एक फीसदी की तेजी आई। इससे लगातार दूसरे हफ्ते गोल्ड के तेजी के साथ बंद होने के आसार हैं। उधर, चांदी में भी तेजी है। यह चार हफ्ते के अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। डॉलर में थोड़ी नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में जॉबलॉस क्लेम्स के डेटा उम्मीद से ज्यादा रहने का असर भी सोने पर पड़ा। 5 मई को गोल्ड की कीमत 2,050 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। इससे एक बार फिर संकट के दौरान निवेश के सबसे सुरक्षित ऑप्शन के रूप में गोल्ड की उपयोगिता का पता चला था।
US इनफ्लेशन डेटा का गोल्ड की कीमतों पर असर
इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिका में इनफ्लेशन के ताजा डेटा पर है। यह डेटा 13 जून को रिलीज होगा। इसका काफी ज्यादा असर गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिलेगा। इस बीच, 14 जून को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट वृद्धि पर ब्रेक लगने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बात की 76 फीसदी उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगी। इसका असर भी सोने की कीमतों पर पड़ेगा।
सिटी ने बताया गोल्ड का यह लेवल
उधर, यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अगली बैठक में इंटरेस्ट रेट बढ़ने के आसार हैं। गोल्ड मार्केट में इस बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं। फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ने भी इस बारे में अपने अनुमान व्यक्त किए है। Citi ने आने वाले कुछ हफ्तों में गोल्ड की कीमत 1,965 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान जताया है।
मुंबई, अहमदाबाद में गोल्ड की कीमतें
Commerzbank ने कहा है कि अगर फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाता है तो गोल्ड का प्राइस इस साल की तीसरी और चौथी तिमाही में 2000-2050 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रह सकता है। इस बीच, अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में जीएसटी के साथ 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 56.650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में जीएसटी के साथ 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,100 रुपये है।