सोने (Gold) और चांदी (Silver) में 27 जून को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 1:47 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 81 रुपये यानी 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 58,493 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 26 जून को गोल्ड फ्यूचर्स 58,412 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में स्थिरता देखने को मिली। इसका प्राइस 1,923.94 डॉलर प्रति औंस था। रूस में राजनीतिक तनाव की वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। उधर, अमेरिका में कमजोर बिजनेस सेंटिमेंट का असर भी सोने पर पड़ा है।
IIFL के अनुज गुप्ता ने बताया कि गोल्ड के लिए पहले 58,000 रुपये पर सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने के बाद इसे 57,700 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 58,700 रुपये पर है। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 59,000 रुपये पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। 27 जून को 58,000-58,100 रुपये के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। स्टॉपलॉस 57,700 रुपये पर लगाना होगा। टारगेट 58,700 से 58,900 रुपये होगा। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 1,945 से 1,950 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है।
मुंबई में 27 जून को 24 कैरेट 999 गोल्ड का प्राइस 5,865 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। 22 कैरेट का भाव 5,665 रुपये चल रहा था। 18 कैरेट का प्राइस 4,692 रुपये था। ये कीमतें श्री मुंबादेवी दागिना बाजार एसोसिएशन से ली गई हैं। इसमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नही हैं। 26 जून को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड में तेजी थी। गोल्ड का भाव 170 रुपये चढ़कर 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी तेजी देखने को मिली थी। यह 350 रुपये चढ़कर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।