Gold Price: सस्ता सोना भूल जाइए, नए साल में और बढ़ने वाली है चमक; ₹70000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है कीमत

साल 2023 में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस साल 4 दिसंबर को सोने ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई और भाव 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। चुनावी साल 2024 में रुपया कमजोर हो सकता है। इससे घरेलू स्तर पर सोने के दाम बढ़ेंगे। घरेलू बाजार में यह 68,000-70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है

अपडेटेड Dec 31, 2023 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बरकरार है।

Gold Price: सोने की चमक नए साल 2024 में भी बरकरार रहने वाली है। अनुमान है कि अगले साल सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रुपये की स्थिरता, भूराजनीतिक अनिश्चितता और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के कारण नए साल में भी सोने का आकर्षण कायम रहेगा। फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 63,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2,058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है। दिसंबर की शुरुआत में वैश्विक तनाव की वजह से पश्चिम एशिया में सोने के दाम एक बार फिर चढ़ गए।

साल 2023 में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। घरेलू बाजार में इस साल सोना पहले 4 मई को 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में यह 2,083 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। उसके बाद 16 नवंबर को सोना 61,914 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन का कहना है कि निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बरकरार है। यही वजह है कि इस साल 4 दिसंबर को सोने ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई और भाव 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में यह 2,140 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

रुपये में आएगी कमजोरी, सोना होगा मजबूत


उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 2024 में यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,400 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। वहीं घरेलू बाजार में सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी साल 2024 में रुपया कमजोर हो सकता है। इससे घरेलू स्तर पर सोने के दाम बढ़ेंगे। साल 2024 में भारत में आम चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा कई और देशों में भी नए साल में चुनाव होने जा रहे हैं।

नए साल के पहले सप्ताह में किस ओर बढ़ेगा बाजार? ऑटो सेल्स, FOMC मिनट, PMI डेटा, समेत 10 अहम फैक्टर्स से होगा तय

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन संयम मेहरा का कहना है कि सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से बिक्री पर असर पड़ा है और 30-35 लाख शादियों के बावजूद इस साल सोने का कारोबार कमोबेश 2022 जैसा ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरें घटाने, भूराजनीतिक तनाव जारी रहने और कमजोर रुपये से सोने को सपोर्ट मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2,250-2,300 डॉलर प्रति औंस पर जा सकता है। घरेलू बाजार में यह 68,000-70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 31, 2023 1:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।