Gold Prices: अमेरिकी बैंकिंग इंडस्ट्री इस समय साल 2008 के ग्लोबल संकट के बाद के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है और हर जगह मंदी आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि इसके बावजूद निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माने जाने वाले गोल्ड की कीमतें लगातार बढ़ रही है और यह फिलहाल 60,000 रुपये के स्तर को पार कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोना का वायदा भाव 1.5% की तेजी के साथ 60,274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना आज 0.57 प्रतिशत बढ़कर 2,000 डॉलर के स्तर को पार कर गया और फिलहाल यह 2,001.6 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज 'कॉमेक्स' में चांदी की कीमत 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.54 डॉलर प्रति औंस रही।
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने बताया, 'अमेरिकी बैंकिंग संकट के बाद सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silliocon Valley Bank) और अन्य बैंकों के अचानक डूबने के बाद सोने की मांग एक सुरक्षित ठिकाने के रूप में बढ़ गई है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में भी बड़ी कमजोरी और डॉलर इंडेक्स गिरने से भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बैंकिंग संकट और अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े कमजोर आंकड़ों के बीच, अमेरिकी केंद्रीय बैंक की इस सप्ताह 22 मार्च को बैठक होनी है। बैठक में लिए गए फैसलों सर्राफा बाजारों की आगे की राह का संकेत दे सकते हैं।"
अमेरिका में दो बैंक- सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक बंद हो चुके हैं। वहीं स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) और अमेरिका का फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी खुद को डूबने से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कलंत्री ने कहा कि गोल्ड निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है।वित्तीय और आर्थिक मोर्च पर इस समय काफी अनिश्चितता है, जो गोल्ड के लिए सही परिस्थिति है। उन्होंने कहा, "अगरे सोने की हाजिर कीमत 2000 डॉलर के पार बंद होती है, तो हम इसकी कीमत में आगे भी बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं और यह संभावित रूप से 2070 से 2185 डॉलर के स्तर तक जा सकता है। वहीं घरेलू बाजार में 60,540 रुपये से ऊपर बंद होने के बाद इसके लिए अगला स्तर 61,920 रुपये और 64,000 रुपये का हो सकता है। हालांकि इस दौरान अमेरिकी केंद्रीय बैंक की टिप्पणी इसकी कीमतों के लिए अहम होगी।"
एंजल वन (Angle One) में गैर-एग्रीकल्चर कमोडिटी और करेंसी के असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रथमेश माल्या ने बताया, "सोने की कीमतों में ऊपर की ओर उछाल जारी है। बैंकिंग संकट के कारण ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है, जिसे देखते हुए पिछले सप्ताह बुलियन का दाम लगभग 4 प्रतिशत चढ़ा। अमेरिकी बैंकिंग संकट के कारण सुरक्षित-निवेश की मांग बढ़ी है, जिसके चलते सोने की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी हुई है।"