इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग (Israel-Hamas War) के बीच सोने की चमक बढ़ी है। लगातार तीसरे हफ्ते कोमेक्स गोल्ड (COMEX Gold) प्रति आउंस उछलकर 2 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच की लड़ाई के पश्चिमी एशिया के और देशों तक पहुंचने की आशंका ने इसकी चमक बढ़ाई है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित ठिकाने के तौर पर गोल्ड की तरफ भाग रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में एक बार गोल्ड 2000 डॉलर के नीचे आ गया था क्योंकि इजराइल ने गाजा पर जमीनी हमले की जो योजना बनाई थी, उसे रोक दिया था। हालांकि 26 और 27 अक्टूबर को सीमित हमले ने जमीनी हमले की आशंका बढ़ा दी जिसने युद्ध के विस्तार की चिंता बढ़ा दी है। कोटक सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी रिसर्च) रविंद्र राव के मुताबिक गोल्ड में बुलिश रुझान बना रहेगा।
केंद्रीय बैंक भी तय करेंगे गोल्ड की चाल
हाल ही में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) ने ब्याज दरों की बढ़ोतरी के सिलसिले को रोक दिया। इसके अलावा अब बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ इंग्लैंड और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग्स होने वाली है। इन बैठकों में किस बात पर फैसला होगा, इसका पूरे मार्केट पर असर पड़ेगा और गोल्ड की चमक पर भी असर होगा। जैसे कि अमेरिकी फेड अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो इससे डॉलर मजबूत होगा जिससे गोल्ड की चमक फीकी होगी। हालांकि मार्केट की अनिश्चितता और सप्लाई-डिमांड पर गोल्ड की चमक अधिक निर्भर होती है।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकता है सोना
पश्चिमी एशिया में कैसी स्थिति रहती है, इससे गोल्ड की आगे की चाल तय होगी। टेक्निकल लेवल पर बात करें तो कोमेक्स गोल्ड इस हफ्ते 2000 डॉलर के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार पहुंच चुका है। ऐसे में रविंद्र राव के मुताबिक अभी बुलिश रुझान दिख रहा है।इसके चलते कोमेक्स गोल्ड के 2085 डॉलर-2090 डॉलर के ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचकर बंद हो सकता है। डाउनसाइड बात करें तो इसे 1965 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।