दुनिया ग्लोबल मंदी की आशंकाओं के बीच घिरी है और इधर World Gold Council की रिपोर्ट कहती है कि सोने की मांग में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। ज्यादातर तेजी इस वजह से भी आई है क्योंकि ग्लोबल सेंट्रल बैंकों ने भी सोने की जबरदस्त खरीदारी की। दरअसल WGC ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि सोने की मांग ने 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोने में निवेश 10% से ज्यादा बढ़ा है। फिजिकल गोल्ड की मांग में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है। World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की ईंट और सिक्कों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। 2022 में सोने की सप्लाई में 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
भारत में सोने की मांग घटी
World Gold Council की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारत में सोने की मांग 3 फीसदी गिरी है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उपभोक्ता है।
World Gold Council की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंट्रल बैंकों की जबरदस्त खरीदारी से सोने की मांग में बढ़त देखने को मिली है। सेंट्रल बैंकों का 55 साल में सबसे बड़ा निवेश सोने में हुआ है। बता दें कि 2022 में सेंट्रल बैंकों ने 1,136 टन सोना खरीदा है। वहीं रिटेल इन्वेस्टर ने भी सोने में खूब पैसा लगाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदी के आंशका से सोने पर भरोसा बढ़ा है। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में सोने की मांग 4741 टन रही है जो कि 18 फीसदी बढ़ी है।
COMEX पर सोने की चाल पर नजर डालें तो जनवरी 2023 में इसमें 5.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि फरवरी में अब तक यह 3 फीसदी टूटा है। वहीं एमसीएक्स पर सोने की कीमते 4.4 फीसदी बढ़ी है जबकि फरवरी में अब तक इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई है।
सोने में क्या हो निवेश रणनीति
अशोक ग्लोबल के एमडी मोनल ठक्कर ( Monal Thakkar) का कहना है कि नॉन फॉर्म पेरोल डेटा, यूएस जॉब डेटा जैसे वजहों को देखते हुए बाजार उम्मीद कर रहा है कि फेड आगे भी एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है जिसके चलते सोने में मुनाफावसूली देखने को मिली। लिहाजा सोने में मौजूदा स्तर से खरीदारी करने की सलाह होगी। फिलहाल सोने में 1855 डॉलर के आसपास सपोर्ट बना हुआ है। वहीं सिल्वर 2170 डॉलर का स्तर छुता नजर आ सकता है। सिल्वर में 2170 डॉलर से ज्यादा नीचे मंदी नहीं दिखती है।
All India Gem And Jewellery Domestic Council के चेयरमैन सैयम मेहरा (Saiyam Mehra) का कहना है कि 20-25 फरवरी तक सोने में 45 डॉलर तक की मंदी आ सकती है और यह 1820 डॉलर तक भी जाता नजर आ सकता है। सोने में हाल के दिनों में वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।