Akshaya Tritiya 2023: सोना निकला 60,000 के पार, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे और कितनी आएगी तेजी

बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे सोने की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। कई ब्रोकरेज हाउसेस ने गोल्ड में निवेश को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे है। HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि 2023 में सोना 65000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव छु सकता है जबकि रेलिगेयर ब्रोकिंग का मानना है कि 2023 में सोना 62600/68150 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर दिखा सकता है

अपडेटेड Apr 21, 2023 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे सोने की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर आज CNBC आवाज़ में स्वर्ण उत्सव चल रहा है। अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है। हलांकि इस बार अक्षय तृतीया में सोने-चांदी की चमक भरपूर है। सोना 60000 के पार है तो चांदी भी 75000 के ऊपर। जाहिर है खरीदारी जेब पर थोड़ा भारी पड़ने वाली है। लेकिन सच ये भी है कि पिछले साल जिन लोगों ने अक्षय तृतीया के मौके पर सोना-चांदी खरीदा था उनके लिए वो काफी शुभ साबित हुई। तो क्या इस बार भी सोना-चांदी की खरीदारी शगुन के साथ साथ संपन्नता भी लाएगी।

अक्षय तृतीया से अक्षय तृतीया तक कैसी रही सोने की चाल

अक्षय तृतीया से अक्षय तृतीया तक सोने की चाल पर नजर डालें तो साल 2018 में सोने का भाव 31591 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो कि साल 2019 में 31745 रुपये का स्तर छुआ। वहीं साल 2020 में अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि 2021 में 47955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं इस साल यानी 2023 में अक्षय तृतीया के समय सोने का भाव 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।


एमसीएक्स पर गोल्ड ने 2018 मे 8 फीसदी का रिटर्न दिया था जबकि 2019 में इसने 25 फीसदी, 2020 में 28 फीसदी, 2022 में 14 फीसदी और इस साल अब तक इसने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

आगे कैसी रहेगी सोने की चाल ?

बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे सोने की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। कई ब्रोकरेज हाउसेस ने गोल्ड में निवेश को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे है। HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि 2023 में सोना 65000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव छु सकता है जबकि रेलिगेयर ब्रोकिंग का मानना है कि 2023 में सोना 62600/68150 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर दिखा सकता है।

वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि सोना 2023 में 64000 का स्तर छु सकता है जबकि IIFL सिक्योरिटीज ने कहा है कि इस साल गोल्ड 63000 रुपये 10 ग्राम का स्तर दिखा सकता है। वहीं MOFSL का मानना है कि गोल्ड 68000 का स्तर दिखा सकता है।

Crude Oil price: मंदी की बढ़ती आशंका के बीच कच्चा तेल 2% टूटा, US की बढ़ती इन्वेंटरी भी बना रही दबाव

अक्षय तृतीया से अक्षय तृतीया तक कैसी रही चांदी की चाल

अक्षय तृतीया से अक्षय तृतीया तक चांदी की चाल पर नजर डालें तो साल 2018 में सोने का भाव 40,439 रुपये था जो कि साल 2019 में 37,520 रुपये का स्तर छुआ। वहीं साल 2020 में अक्षय तृतीया के दिन चांदी का भाव 42,380 रुपये था। जबकि 2021 में 69,147 रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस साल यानी 2023 में अक्षय तृतीया के समय चांदी का भाव 76,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

एमसीएक्स पर चांदी ने 2018 मे 1 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था। जबकि 2019 में इसने 20 फीसदी का पॉजिटीव रिटर्न दिया था। 2020 में 46 फीसदी, 2022 में 11 फीसदी और इस साल अब तक इसने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्या है एक्सपर्टस की राय

GJC के चेयरमैन सैयम मेहरा का कहना है कि बाजार में नए ज्वेलरी कलेक्शन्स की मांग बढ़ी है। मई-जून में ज्वेलरी खरीदारी पीक पर होगी। वहीं कामाख्या ज्वेल्स के एमडी मनोज झा ने कहा कि सोने ने दूसरे एसेट्स से अच्छा रिटर्न दिया है। बीते साल सोने के भाव 22% बढ़े है।

इसी तरह ऑगमोंट गोल्ड फॉर ऑल के रेनिशा चैनानी का कहना है कि डिजिटल गोल्ड और ETF में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2023 1:00 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।