MP Election Results 2023 Highlights: मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 03, 2023/ 11:10 PM

MP Election Results 2023 Highlights: मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

MP Election Results 2023 Highlights: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड जीत हालिस की है। चुनाव आयोग के अनुसार, एमपी की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के उम्मीदवार 160 सीट जीत चुके हैं, जबकि 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 65 सीटों पर जीत दर्ज की है और वह 1 पर आगे चल रही है। इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है। मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई

Story continues below Advertisement

MP Chunav 2023 Result Live: अब तक के सामने आए रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में BJP अब तक की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। बीजेपी ने 162 सीटें जीत ली हैं और 1 सीट पर आगे है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जबकि कांग्रेस अभी भी दोहरे अंक में सिमट गई है। राज्य की 230 सीटों पर गिनती जारी है। BJP नेता और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी

MP Election Results 2023 Highlights: 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के उम्मीदवार 160 सीट जीत चुके हैं