पश्चिम बंगाल BJP के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि उत्तर दिनाजपुर (Uttar Dinajpur) के इटाहार (Itahar) में पार्टी की युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष (Mithun Ghosh) की रविवार की रात को उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्होंने इस हत्या के लिए राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जिम्मेदार ठहराया है।
अधिकारी ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि इटहार में BJP युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह टीएमसी की करतूत है। उन्होंने आगे लिखा कि खून के प्यासे असामाजिक शिकारी जिन्होंने अपने मालिक के आदेश पर इस घटना को अंजाम दिया। सही समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुवेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि हम मिथुन घोष को नहीं भूलेंगे।
बीजेपी नेता के पेट में कई गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड में सुकुमार घोष और संतोष महतो के नाम सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं है।
मृतक के भाई अजीत घोष ने पुलिस से दावा किया है कि मिथुन घोष ने उसे ये दोनों के नाम अस्पताल ले जाते समय बताया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं।