हिमाचल के सियासी हलचल में दिनभर एक्शन तो रहा, लेकिन उससे कहीं ज्यादा बोल बोल बच्चन रहा है। कभी BJP के जयराम ठाकुर आरोप लगा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्ष के दावों और अटकलों को खारिज करते दिखा, कुल मिला कर इस बयानबाजी के बीच कांग्रेस सरकार ने बजट भी पास करा लिया और विक्रमाआदित्य सिंह को मनाने की कवायद भी तेज कर दी है, आज के चुनावी चौपाल में हिमाचल में सियासी आपदा पर चर्चा
अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 09:21