भारत

वेज या नॉन-वेज? जेब को आया यह पसंद

Veg or Non-veg: वेज या नॉन-वेज, यह काफी पुरानी और कभी नहीं खत्म होने वाली बहस है। हालांकि महंगाई के इस दौर में बात करें तो जेब के लिए नॉन-वेज अच्छा साबित हुआ है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक पिछले एक साल में वेज थाली करीब 5 फीसदी महंगा हुआ है तो दूसरी तरफ नॉन-वेज थाली 13 फीसदी सस्ता हुआ है। यह रिपोर्ट क्रिसिल ने आज बुधवार को जारी की है