भारत

Chunavi Chaupal : दादा को भारत रत्न, पोते के लिए जश्न?

#ChunaviChaupal पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की समीकरणों को एकदम बदल कर रख दिया, PM मोदी ने ये तो साबित कर दिया कि विपक्षी INDIA गठबंधन उनसे टक्कर फिलहाल तो नहीं ले सकता है, तो आइए आज की चुनावी चौपाल में और करते हैं थोड़ी चर्चा