भारत, undefined, राजनीति

चुनावी चौपाल : PM मोदी ने शुरू कर दीनई सरकार की तैयारी

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं... इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जीत को लेकर जितने Confident हैं... उससे कई गुना ज्यादा विश्वास उन्हें विपक्ष के खराब प्रदर्शन का है... चुनाव के टाइम पर एक आम नेता क्या सोचता होगा कि उसे कैसी रणनीति बनानी है, प्रचार में कहां क्या बोलना है और भी बहुत कुछ... अब सोचिए कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले चुनाव को लेकर क्या कुछ सोचते होंगे...