इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की शुगर फैक्टरियों और उनकी बहनों की प्रॉपर्टीज पर रेड की है। डिपार्टमेंट के अधिकारी मुंबई, पुणे, सतारा और राज्य के कुछ अन्य शहरों में मौजूद पवार और उनकी बहनों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। पवार ने इस रेड को राजनीति से प्रेरित बताया है।
पवार के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है, "यह निचले दर्ज की राजनीति है। बीजेपी को अपनी राजनीति में परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को नहीं खींचना चाहिए। मेरी बहनों का विवाह 30 से 35 वर्ष पहले हुआ था। वे शांति से जीवन बिता रही हैं।"
इसके साथ ही पवार ने कहा कि उनकी बहनों को एक राजनीतिक परिवार से होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।
DB Realty, शिवालिक, जरनदेश्वर सहकारी शुगर कारखाना और पवार की बहनों से जुड़े बिजनेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई में शामिल किया गया है।
एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने जुलाई में जरनदेश्वर सहकारी शुगर कारखाना की 65 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन, बिल्डिंग, प्लांट और मशीनरी को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जब्त किया था।
ED का दावा था कि यह सहकारी शुगर मिल पवार और उनके परिवार से जुड़ी है। हालांकि, पवार ने इस मामले में किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था।
ED का आरोप था कि जरनदेश्वर शुगर मिल के अधिकांश शेयर्स स्पार्कलिंग सॉइल प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, जो अजीत पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी फर्म है।