महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी बहनों के घर इनकम टैक्स का छापा

पवार ने कहा कि ये रेड राजनीति से प्रेरित है और बीजेपी को रिश्तेदारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए

अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की शुगर फैक्टरियों और उनकी बहनों की प्रॉपर्टीज पर रेड की है। डिपार्टमेंट के अधिकारी मुंबई, पुणे, सतारा और राज्य के कुछ अन्य शहरों में मौजूद पवार और उनकी बहनों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। पवार ने इस रेड को राजनीति से प्रेरित बताया है।

पवार के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है, "यह निचले दर्ज की राजनीति है। बीजेपी को अपनी राजनीति में परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को नहीं खींचना चाहिए। मेरी बहनों का विवाह 30 से 35 वर्ष पहले हुआ था। वे शांति से जीवन बिता रही हैं।"

Mahindra XUV700 के लिए एक घंटे से कम में मिली 25,000 बुकिंग


इसके साथ ही पवार ने कहा कि उनकी बहनों को एक राजनीतिक परिवार से होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।

DB Realty, शिवालिक, जरनदेश्वर सहकारी शुगर कारखाना और पवार की बहनों से जुड़े बिजनेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई में शामिल किया गया है।

एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने जुलाई में जरनदेश्वर सहकारी शुगर कारखाना की 65 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन, बिल्डिंग, प्लांट और मशीनरी को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जब्त किया था।

ED का दावा था कि यह सहकारी शुगर मिल पवार और उनके परिवार से जुड़ी है। हालांकि, पवार ने इस मामले में किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था।

ED का आरोप था कि जरनदेश्वर शुगर मिल के अधिकांश शेयर्स स्पार्कलिंग सॉइल प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, जो अजीत पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी फर्म है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 07, 2021 4:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।