Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु लोकसभा चुनाव में DMK ने CPI और CPM को दो-दो सीट का दिया ऑफर

Lok Sabha Elections 2024: दोनों वाम दलों को 2019 के चुनावों में लड़ने के लिए दो-दो सीट ही दी गई थीं और उन्होंने दोनों सीट पर जीत हासिल की थी। इसमें CPI(M) के पास मदुरै और कोयंबटूर हैं। CPI के पास तिरुपुर और नागपट्टिनम (SC) में सांसद हैं। DMK ने इससे पहले आगामी चुनावों के लिए अपने सहयोगियों IUML और कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK) के साथ एक-एक सीट साझा की थी

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और DMK नेता कनिमोझी ने I.N.D.I.A. ब्लॉक नेताओं की एक वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) के लिए बृहस्पतिवार को वाम दलों के साथ अपने सीट बंटवारे समझौते को अंतिम रूप दिया। इस समझौते के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को दो-दो सीट की पेशकश की गई है। DMK की ओर से एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि सीट-बंटवारे की बातचीत को आज अंतिम रूप दिया गया और उसके आधार पर निर्णय लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के बाकी सहयोगियों के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने के बाद लोकसभा सीट के नाम तय किए जाएंगे। DMK नेता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में वाम दलों के साथ सीट बंटवारे के समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।

दूसरी ओर, वाइको के नेतृत्व वाली MDMK के साथ दूसरे दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाने के कारण आज तीसरे दौर की बातचीत हो रही है।


बाकी दलों को DMK की पेशकश

एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK ने इससे पहले आगामी चुनावों के लिए अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और कोंगु देसिया मुरपोक्कु कषगम (KMDK) को एक-एक सीट की पेशकश की थी। DMK राज्य में कई दलों वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस (SPA) का नेतृत्व करता है।

दोनों वाम दलों ने 2019 के चुनावों में कई सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। CPM मदुरै और कोयंबटूर का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि CPI ने तिरुप्पुर और नागपट्टिनम (अनुसूचित) सीट पर जीत दर्ज की थी।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस, CPI, CPM, विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK), MDMK, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और कोंगु देसिया मक्कल काची (KDMK) शामिल हैं।

CPI (M) ने मांगी थी ज्यादा सीट

इससे पहले CPI (M) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को बताया था कि उनकी पार्टी ने DMK से आगामी लोकसभा चुनावों में पिछली बार की मुकाबले ज्यादा सीटें देने की अपील की है। मौजूदा लोकसभा में मार्क्सवादी पार्टी के पास तमिलनाडु से दो सीटें हैं।

विल्लुपुरम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, CPI(M) के राज्य सचिव के बालाकृष्णन ने कहा कि सीट-बंटवारे की बातचीत प्रगति पर है और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह "सहमति पर खत्म" होगी।

'मैं विदाई के लिए तैयार हूं' लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में ऐसा क्यों बोले कमलनाथ, कार्यकर्ताओं के जरिए पार्टी को देने चाहते हैं कोई संदेश? 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 29, 2024 5:00 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।