Get App

तालिबान, पाकिस्तान से लेकर देश की जनसंख्या नीति तक पर क्या बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

RSS चीफ ने कहा कि देश की स्वाधीनता से स्वतंत्रता की यात्रा अभी पूरी नहीं हुई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 9:05 AM
तालिबान, पाकिस्तान से लेकर देश की जनसंख्या नीति तक पर क्या बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शुक्रवार को कहा कि देश की जनसंख्या नीति (Population Control Policy) पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है। RSS के वार्षिक विजयादशमी संबोधन के दौरान भागवत ने पाकिस्तान (Pakistan) पर लोकसभा चुनाव 2024 भी निशाना साधा। उन्होंने भारत को तालिबान (Taliban) से सावधान रहने की भी चेतावनी दी।

लोकसभा चुनाव 2024 मोहन भागवात ने कहा कि जनसंख्या नीति को अगले 50 साल के लिए बनाया जाना चाहिए और इसको सभी पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि देश में जनसंख्या का असुंतलन एक बड़ी समस्या बनाता जा रहा है। मोहन भागवत ने ये बातें आज नागपुर में विजय दशमी के अवसर पर अपने वार्षिक संबोधन के दौरान कहीं।

RSS चीफ ने ये भी कहा कि देश की स्वाधीनता से स्वतंत्रता की यात्रा अभी पूरी नहीं हुई है। दुनिया में ऐसे कई निहित स्वार्थी तत्व हैं, जिनको भारत की प्रगति लोकसभा चुनाव 2024 से परेशानी हो रही है। हमें इनसे निपटने के लिए मजबूत होना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसी संस्कृति के समर्थक नहीं हैं जो लोगों के बीच भेद को बढ़ाती है। बल्कि हम एक ऐसी संस्कृति के समर्थक हैं जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है और आपसी प्यार और सद्भावना को बढ़ावा देती है। इसलिए हमको जन्म दिन और दूसरे पर्वों और समारोहों को मिलजुलकर मनाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें