सबसे अधिक मार्केट कैप वाले बैंक HDFC Bank के शेयरों की हालत इस समय अच्छी नहीं चल रही है और लगातार दो दिनो में यह 11 फीसदी से अधिक टूट गया। एचडीएफसी बैंक में गिरावट का झटका न सिर्फ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) को लगा बल्कि जितने म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसे लगाए हैं, उन्हें भी जोरों का झटका लगा है
अपडेटेड Feb 26, 2025 पर 05:02