इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग ने 12 अक्टूबर को और भयावह रूप ले लिया है जब इजराइल ने सीरिया पर हमला कर दिया। 7 अक्टूबर की सुबह जब हमास ने इजराइल पर अचानक हजारों रॉकेट बरसाए तो पूरी दुनिया सकते में थी। इजराइल अब सुलह के मूड में नहीं है और हमास को सबक सिखाना चाहता है। देखिए ये वीडियो और जानिए हमास के हमले के बाद क्या था इजराइल का माहौल।