क्या आपका साल 2017 से अटका है इनकम टैक्स रिफंड? अब लें चैन की सांस, 31 जनवरी को आ जाएगा बैंक अकाउंट में पैसा

Income Tax Refund: क्या आपका भी इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) पिछले 5 सालों से अटका हुआ है? अब आप भी राहत की सांस से सकते हैं। दरअसल, सरकार पिछले कई सालों से अटके इनकम टैक्स रिफंड के मामलों को निपटा रही है। उन व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है जिन्हें फाइनेंशियल ईयर 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए अपना इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला है

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 7:37 PM
Story continues below Advertisement
सरकार पिछले कई सालों से अटके इनकम टैक्स रिफंड के मामलों को निपटा रही है।

Income Tax Refund: क्या आपका भी इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) पिछले 5 सालों से अटका हुआ है? अब आप भी राहत की सांस से सकते हैं। दरअसल, सरकार पिछले कई सालों से अटके इनकम टैक्स रिफंड के मामलों को निपटा रही है। उन व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है जिन्हें फाइनेंशियल ईयर 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए अपना इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला है। आयकर विभाग के एक आदेश के अनुसार ये व्यक्ति अब 31 जनवरी 2024 तक अपना सही रिफंड ले सकेंगे। इन व्यक्तियों को किसी विशेष साल के लिए अपना टैक्स रिफंड नहीं मिला है क्योंकि उनके इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में रिटर्न प्रोसेसिंग की समय सीमा खत्म होने के कारण टैक्स प्रोसेस नहीं किया जा सका, जिसके कारण वह टैक्स रिफंड अटक गया।

ये शर्त पूरी होने पर मिलेगा रिफंड

अगर आपकी आईटीआर कैलकुलेशन इनकम टैक्स विभाग की कैलकुलेशन से मैच करता है तो ही इनकम टैक्स रिफंड जारी किया जाएगा। आपके बैंक अंकाउंट में आयकर रिफंड जमा होने से पहले धारा 143(1) के तहत एक सूचना का नोटिस आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। टैक्स विभाग के आदेश के मुताबिक वह सबसे पहले उन आईटीआर को प्रोसेस करेगा, जिन लोगों को फाइनेंशियल ईयर 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए टैक्स रिफंड नहीं मिला है।


पिछले पांच सालों का अटका मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड

आदेश के अनुसार यह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के ध्यान में लाया गया है कि कुछ तकनीकी परेशानियों के कारण या अन्य कारणों से अगर रिफंड अटकता है, तो वह मिलना चाहिए। असेसमेंट ईयर 2018-19, 2019-20 और 2020-21, जो अन्यथा आयकर अधिनियम 1961 ('अधिनियम') की धारा 139 या 142(1) या 119 के तहत वैलिड तरीके से फाइल की गई है, उन्हें इनकम टैक्स रिफंड 31 जनवरी 2024 तक दिया जाएगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगा पिछला अटका इनकम टैक्स रिफंड

- जिन आईटीआर की जांच होनी है।

- असेसी के कारण आईटीआर किसी कारण से प्रोसेस नहीं हो पाई है।

- आईटीआर प्रोसेस जिसमें आईटीआई प्रोसेस होने के बाद ज्यादा रिफंड की डिमांड की गई है।

Union Budget 2024 : इस बार यूनियन बजट में नहीं होंगे दिल खुश करने वाले ऐलान, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद बताया

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 07, 2023 1:19 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।