इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को फाइल करने का प्रोसेस शुरू हो गया है। इसे फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई है। आपके लिए इस तारीख से पहले पहले अपना आईटीआर दाखिल करना जरूरी है। हालांकि आईटीआर दाखिल करते वक्त आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ती है। अगर आप आईटीआर भरने जा रहे हैं तो पहले से ही कुछ दस्तावेजों को कलेक्ट कर लें ताकि आपको आईटीआर फाइल करते वक्त कोई दिक्कत ना आए। आइये जान लेते हैं कि कौन कौन से हैं वे दस्तावेज जिनकी जरूरत आईटीआर फाइल करने में पड़ती है।
अगर आपने किसी बैंक या दूसरी संस्था से होम लोन लिया है तो इसके स्टेटमेंट को जरूर से निकाल लें। इससे यह जानने में सहायता मिलेगी कि आपने अभी तक कितना मूलधन और इंटरेस्ट चुकाया है। इसके अलावा आप आटीआर भरते वक्त इनकम टैक्स ऐक्ट सेक्शन 24 के तहत होम लोन पर टैक्स में छूट का बेनफिट भी ले सकते हैं।
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए आईटीआर फाइल करते वक्त यह सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। यह एक तरह का टीडीएस सर्टिफिकेट है। इसे नियोक्ता की तरफ से अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाता है।
टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट का प्रूफ
आपको आईटीआर फाइल करते वक्त सभी टैक्स सेविंग और खर्चों से जुड़े दस्तावेज भी रखने चाहिए। इसके जरिए आप सेक्शन 80C, 80CCC और 80CCD के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी उठा सकेंगे।
इंटरेस्ट से जुड़े दस्तावेज
आपको बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस की योजनाओं से होने वाली आय के दस्तावेज भी रखने होंगे। आईटीआर फॉर्म में इससे जुड़ी जानकारी मांगी जाती है। साधारण तौर पर इंटरेस्ट से होने वाली कमाई पर आपको टैक्स देना होता है लेकिन अगर इंटरेस्ट से होने वाली इनकम एक साल के दौरान 10,000 रुपये तक है तो आप इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80TTA के तहत कटौती का क्लेम भी कर सकते हैं।
सिक्योरिटी स्टेटमेंट से जुड़े दस्तावेज
आपको आईटीआर भरते वक्त सिक्योरिटी से जुड़े दस्तावेज रखना भी बेहद ज्यादा जरूरी है। सिक्योरिटी या होल्डिंग स्टेटमेंट से जुड़े दस्तावेजों में शेयर, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड ट्रांजैक्शन की सारी डिटेल मौजूद रहती है।
अगर आपको किसी भी माध्यम से कैपिटल गेन यानी प्रॉपर्टी को बेचने, म्युचुअल फंड और शेयर को बेचवने से कमाई हुई है तो आपके पास उससे जुड़े दस्तावेज भी होने चाहिए।
बैंक डिटेल, आधार कार्ड और सैलरी स्लिप
आपको अपने सभी बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी। साथ ही आपको इसके अलावा आधार कार्ड भी उपलब्ध करवाना होगा। साथ ही आईटीआर फाइल करते वक्त आपको अपनी सैलरी स्लिप भी उपलब्ध करवानी होगी।