Credit Cards

पोस्ट ऑफिस की ये पांच योजनाएं हैं कमाल, टैक्स बेनिफिट के साथ मिलता है बैंक से ज्यादा ब्याज का फायदा

Post Office की अपने कस्टमर्स को नौ छोटी बचत योजनाओं की पेशकश करती है। इन नौ छोटी बचत योजनाओं में से पांच योजनाएं ऐसी हैं जिनमें आपको बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज के साथ साथ टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है

अपडेटेड Jan 19, 2023 पर 7:38 PM
Story continues below Advertisement
Post Office की अपने कस्टमर्स को नौ छोटी बचत योजनाओं की पेशकश करती है

मौजूदा वक्त में हर एक के लिए मनीमैनेजमेंट काफी जरूरी है। सेविंग में बचाए गए पैसे किसी इमरजेंसी में हमारे काफी काम आते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) अपने ग्राहकों को 9 तरह की छोटी योजनाओं की पेशकश करता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेश से जहां एक तरफ आपका पैसा सुरक्षित रहता है तो वहीं दूसरी तरफ आपको टैक्स में बेनिफिट भी मिलता है। सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), 5-वर्षीय डाकघर जमा योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) उन 5 डाकघर बचत योजनाओं में से हैं जो आयकर लाभ प्रदान करती हैं। इये जानते हैं इन योजनाओं की पूरी डिटेल।

1- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। किए गए बदलावों के बाद यह योजना ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याद ऑफर करती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। आप इसमें सालाना 500 रुपये के न्यूनतम निवेश से अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसमें अधिकतम 1य5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। बता दें कि यह 1.5 लाख रुपये की रकम इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत छूट योग्य है। साथ ही इस योजना में ब्याज पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है। साथ ही मेच्योरिटी के समय मिलने वाली रकम पर भी कोई ब्याज नहीं लिया जाता है।


2- सुकन्या समृद्धि योजना

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम खास तौर पर बेटियों के लिए है। इस योजना में आपको 7.6 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा हासिल होता है। योजना में मिनिमम 250 और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक की रकम जमा कराई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में भी आपको टैक्स में छूट का लाभ मिलता है।

3- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की यह योजना बैंक एफडी की तरह से ही है। इसमें आप 5 सालों तक के लिए निवेश कर सकते हैं। ग्राहकों को इसमें 1.5 लाख रुपये तक की रकम पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। योजना में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है हालांकि इसमें निवेश की कोई भी ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आपके निवेश पर यह योजना सालाना 7 फीसदी का ब्याज देती है।

4- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग स्कीम में 7 फीसदी सालाना ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है वहीं आप 100 रुपये से इस योजना में निवेश कर सकते हैं। एक वित्तीय वर्ष में एनएससी में 1.50 लाख रुपये तक की जमा धारा 80 सी के तहत कर कटौती के लिए योग्य है।

5- सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम खास तौर से सीनियर सिटिजन्स या बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोल सकता है। वर्तमान में, SCSS प्रति वर्ष 8 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करता है। परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश धारा 80 सी कर लाभ के लिए योग्य है, लेकिन अर्जित ब्याज कर योग्य है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।