Post Office की इन पांच योजनाओं में मिलता है टैक्स छूट का फायदा, जानें पूरी डिटेल

Post Office Tax Savings Scheme: अगर आप अपने सेविंग्स के पैसों को कहीं इनवेस्ट करना चाह रहे हैं और उस पर कोई जोखिम भी नहीं लेना है तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपके लिए बेस्ट हैं। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में टैक्स में छूट और बैंक से ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
Post Office Tax Savings Scheme: अगर आप अपने सेविंग्स के पैसों को कहीं इनवेस्ट करना चाह रहे हैं और उस पर कोई जोखिम भी नहीं लेना है तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपके लिए बेस्ट हैं

सेविंग्स करना हम सभी के लिए बेहद ही जरूरी है। सेविंग में बचाए गए पैसे ही बुरे वक्त और इमरजेंसी के वक्त हमारे काम आते हैं। अगर आप बेहद ही छोटी रकम से सेविंग्स प्लान में इनवेस्ट करना चाह रहे हैं और अगर उस पर कोई जोखिम भी नहीं लेना है तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Tax Savings Scheme) की योजनाएं आपके लिए बेस्ट हैं। पोस्ट ऑफिस योजनाओं की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको बैंक से बेहतर ब्याज, निवेश पर सरकारी सुरक्षा की गारंटी और टैक्स में छूट जैसे फायदे मिलते हैं। आइये जानते हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही योजनाओं के बारे में जिसमें हमे टैक्स पर छूट का फायदा मिलता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पीपीएफ पोस्ट ऑफिस की तरफ से दी जाने वाली सबसे अच्छी स्कीमों में से एक है। अगर आप लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस योजना में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। मौजूदा वक्त में इस योजना में 7.1 फीसदी सालाना की दर से इंट्रेस्ट रेट का फायदा मिलता है। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत इस योजना में टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। मिलने वाले ब्याज पर भी किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होता है।

खास बुजुर्गों के लिए शुरू की है ये योजना, मिलता है 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज और टैक्स में छूट का फायदा


सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS)

सीनियर सीटिजन्स सेविंग स्कीम एक सरकारी बचत योजना है। जिस वजह से इस योजना में इनवेस्ट किए गए पैसों पर किसी तरह का जोखिम नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है। इस योजना में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसके अलावा 55 साल से 60 साल के बीच के वो लोग जो रिटायर हो चुके हैं वे भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में मौजूदा वक्त में 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है। साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम 5 साल के जमा पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दर का फायदा देती है। वहीं एक साल के लिए जमा पर यह ब्याज दर 6.6 फीसदी, 2 साल के लिए 6.8 फीसदी और तीन साल के लिए 6.9 फीसदी का ब्याज देती है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के मुताबिक इस योजना में टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना

पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना में सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का फायदा मिलता है। योजना में कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 10 साल तक की बालिका का खाता उसके अभिभावक की तरफ से खोला जा सकता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें मेच्योरिटी पीरियड पांच सालों तक के लिए है। आप इस योजना में 7 फीसदी के हिसाब से गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जमा राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत कटौती के लिए योग्य है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।