इस साल यानी 2023 में रिकॉर्ड संख्या में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरे गए। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में 31 अक्टूबर तक कुल 7.85 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके हैं।
इस साल यानी 2023 में रिकॉर्ड संख्या में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरे गए। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में 31 अक्टूबर तक कुल 7.85 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके हैं।
टैक्स विभाग ने समय पर कंप्लायंस के लिए टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल की तारीफ भी की है। इनकम टैक्स विभाग ने 1 नवंबर को बताया, ' एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक कुल 7.65 करोड़ रिटर्न भरे गए हैं, जबकि पिछले साल यानी एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 7 नवंबर, 2022 तक 6.85 करोड़ रिटर्न भरे गए थे।'
इनकम टैक्स विभाग ने ITR वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग के मामले में भी काफी प्रगति की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक भरे गए कुल रिटर्न में से 7.51 करोड़ रिटर्न का वेरिफिकेशन पहले ही हो चुका है। साथ ही, 7.51 करोड़ वेरिफाइड रिटर्न में से 7.19 करोड़ रिटर्न की प्रोसेसिंग 31 अक्टूबर, 2023 तक हो चुकी थी यानी 96 पर्सेंट वेरिफाइड ITR की प्रोसेसिंग हो गई थी।
गौरतलब है कि फॉर्म 10B, 10BB और फॉर्म 3CEB जैसे वैधानिक फॉर्म फाइल करने के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख थी। इस साल 31 अक्टूबर तक 1.44 करोड़ से भी ज्यादा ऐसे फॉर्म भरे गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह भी कहना है कि रिटर्न और अन्य फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के दौरान भी उसके ई-पोर्टल पर किसी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं देखने को मिली।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' टैक्सपेयर्स को इनबाउंड कॉल, आउटबाउंड कॉल, लाइव चैट, वेबेक्स और को-ब्राउजिंग सेशंस के जरिये मदद मुहैया कराई गई। हेल्पडेस्क टीम ने टैक्स डिपार्टमेंट के ट्विटर हैंडल पर पूछे गए सवालों के जवाब भी मुहैया कराए। ई-फाइलिंग पोर्टल पर टैक्स संबंधी जानकारी देने वाले वीडियो भी अपलोड किए गए।'
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।