ITR फाइलिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है। इसे फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। यानी अब इसे फाइल करने के लिए आपके पास केवल 10 दिन का वक्त बाकी रह गया है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आईटीआर फाइल करते वक्त हमसे कोई गलत डिटेल इंटर हो जाती है। ऐसे में आपको रिटर्न मिलने में देर हो सकती है या फिर आपका रिटर्न अटक भी सकता है। हालांकि अगर आपने भी आईटीआर फाइल करते वक्त कोई गलत डिटेल इंटर कर दी है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करके इसे सही भी कर सकते हैं।
टैक्सनोड्स के संस्थापक और सीईओ अविनाश शेखर ने कहा, अगर किसी ने अनजाने में अपने आयकर रिटर्न फॉर्म में गलत बैंक खाते की डिटेल दर्ज कर दी है तो उसे सुधारना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए भी जरूरी है ताकी आपके सही खाते में रिफंड को क्रेडिट किया जा सके। वहीं टैक्स से जुड़ी सर्विस देने वाला प्लेटफॉर्म के मुताबिक ई-फाइलिंग पोर्टल के तहत आईटीआर फॉर्म डिटेल अपडेट सुविधा टैक्सपेयर्स को बैंक खाते, पते, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी में बदलाव करने की सहूलियत देती है।
अपनी डिटेल को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉग इन करना होगा। पेज के राइट साइड में आपको माई अकाउंट के टैब पर जाना होगा। इसके बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर जाना होगा। इसमें आपको रिक्वेस्ट टाइप में न्यू रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको अपडेट आईटीआर फॉर्म के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। फिर नई स्क्रीन पर आईटीआर फॉर्म डिटेल चेंज का ऑप्शन आएगा। यहां पर आपको आपका पैन दिखेगा। यहां पर टैक्सपेयर्स को आईटीआर का एकनॉलेजमेंट नंबर इंटर करना होगा।
इसकी अगली सक्रीन में आपको बैंक अकाउंट डिटेल चेंज, एड्रेस डिटेल चेंज, 'ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर चेंज का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको अपने ऑप्शन को सेलेक्ट करके सारी डिटेल को इंटर करना होगा और रिक्वेस्ट को सबमिट करना होगा।