Credit Cards

सरकार ने जारी किया 2.40 लाख करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड, जानें क्या है ITR रिफंड चेक करने का आसान प्रॉसेस

ITR Status: सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से 10 जनवरी 2023 के बीच 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि लोगों को अपने रिफंड का स्टेटस जानने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आप आसान से 4 स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अपडेटेड Jan 13, 2023 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
ITR Status: सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से 10 जनवरी 2023 के बीच 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है

सरकार ने इनकम टैक्स रिफंड (ITR) फाइल करने वाले लोगों को 1 अप्रैल 2022 से 10 जनवरी 2023 के बीच 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 58.74 फीसदी ज्यादा है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि लोगों को अपने रिफंड का स्टेटस जानने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइये जानते हैं रिफंड स्टेटस को चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस।

ITR रिफंड स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

स्टेप 1- सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होमपेज पर जाएं। इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के स्टेटस पर क्लिक करें।


स्टेप 2- इनकम टैक्स रिटर्न स्टेस के पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। वहां पर आपको अपना एकनॉलेजमेंट नंबर (पावती संख्या) और मोबाइल नंबर को इंटर करके कॉन्टिन्यू पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। आपको उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करना होगा। बता दें कि ये OTP केवल 15 मिनट के लिए ही वैलिड होगा।

स्टेप 4- पूरा प्रॉसेस सक्सेस होने पर आपकी स्क्रीन पर ITR स्टेटस शो हो जाएगा।

Bank Strike: 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानिए क्या हैं कर्मचारियों की 5 मांगेंं

 

बिना वेबसाइट पर लॉगइन किए ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

स्टेप 1- सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होमपेज पर जाएं।

स्टेप 2- इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) स्टेटस पर क्लिक करें।

स्टेप 3- ITR स्टेटस पेज पर अपना एकनॉलेजमेंट नंबर और वैलिड मोबाइल नंबर डालें औक कॉन्टिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 4- पूरा प्रॉसेस सक्सेस होने पर आपकी स्क्रीन पर ITR स्टेटस शो हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।