Toll Tax Hike: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा! 1 अप्रैल से टोल टैक्स में हो सकती है 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी

टोल टैक्स (Toll Tax) के नए रेट का प्रस्ताव NHAI की सभी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) से 25 मार्च तक भेजा जाएगा। नई दरें एक अप्रैल से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू हो जाएंगी। रिपोर्ट की मानें, तो कारों और हल्के वाहनों पर प्रति ट्रिप 5 प्रतिशत ज्यादा टैक्स लिया जाएगा और भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है

अपडेटेड Mar 05, 2023 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
1 अप्रैल से टोल टैक्स में हो सकती है 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी (FILE PHOTO)

Toll Tax Hike: राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) और एक्सप्रेसवे (Expressway) पर चलना अब 1 अप्रैल से थोड़ा महंगा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल टैक्स बढ़ाने (Toll Tax) की तैयारी कर रहा है। रविवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, टोल टैक्स में 5-10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। टैरिफ में ये बादलाव, National Highways Fee (Determination of Rates and Collection) Rules, 2008 के अनुसार हर साल होता है।

ABP News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोल टैक्स के नए रेट का प्रस्ताव NHAI की सभी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) से 25 मार्च तक भेजा जाएगा। नई दरें एक अप्रैल से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू हो जाएंगी।

रिपोर्ट की मानें, तो कारों और हल्के वाहनों पर प्रति ट्रिप 5 प्रतिशत ज्यादा टैक्स लिया जाएगा और भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।


अभी के टोल टैक्स रेट

2022 में, नेशनल हाईवे पर चलने वाली सभी तरह की गाड़ियों के टैरिफ की कीमतों में 10 रुपए और 60 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए टोल टैक्स रेंज में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जा रहा है।

135 Km लंबा, छह लेन का 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे' और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी इस साल टोल दरों में होने वाली बढ़ोतरी का गवाह बनेंगे।

मासिक पास

Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वालों को दी जाने वाली मासिक पास सुविधा में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

नेशनल रोड फीस रेगुलेशन 2008 के अनुसार, यूजर फीस प्लाजा के एक विशेष दायरे में रहने वाले लोगों के लिए छूट का कोई प्रावधान नहीं है।

हालांकि, अगर कोई नॉन-कमर्शियल गाड़ी का मालिक है और चार्ज प्लाजा के 20 किलोमीटर के भीतर रहता है, तो वो फीस प्लाजा के जरिए अनलिमिटेड यात्रा के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 315 रुपए प्रति माह की दर से मासिक पास ले सकता है।

नेशनल हाईवे पर टोल क्लेक्शन बढ़ा

News18 ने आंकड़ों के विश्लेषण के हवाले से बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान, नेशनल हाईवे पर क्लेक्ट किया गया टोल 33,881.22 करोड़ रुपए था, जो पिछले साल के क्लेक्शन से कम से कम 21 प्रतिशत ज्यादा था।

2018-19 के बाद से, देश में नेशनल हाईवे पर लिए गए टोल की राशि में 1,48,405.30 करोड़ के कुल शुल्क के साथ 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार, 2022 में नेशनल और स्टेट दोनों हाईवे पर फीस प्लाजा पर FASTag के जरिए कुल टोल क्लेक्शन औसतन 50,855 करोड़ रुपए या प्रति दिन 139.32 करोड़ रुपए था।

Home Loan पर मिलता है 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

पिछले साल दिसंबर में, दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और केंद्र से उस याचिका पर जवाब मांगा था, जिसमें बिना FASTag वाली गाड़ियों के लिए टोल टैक्स का दोगुना भुगतान अनिवार्य करने के नियम को चुनौती दी गई थी।

हाई कोर्ट ने अधिकारियों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया था और मामले को 18 अप्रैल को आगे की सुनवाई के लिए लिस्टिड किया था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।