RBL Bank ने लॉन्च किया GO सेविंग अकाउंट, मिलेगा 7.5% का इंटरेस्ट लेकिन ये है शर्त

RBL Bank Go Saving Account: आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने एक नो-बैलेंस डिजिटल बैंकिंग ऑफरिंग शुरू की है, जिसका नाम गो सेविंग्स अकाउंट (Go Saving Account) है। ये अकाउंट सब्सक्रिप्शन बेस्ड है। RBL Bank के इस अकाउंट पर सालाना चार्ज के साथ 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा

अपडेटेड Oct 21, 2023 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank ने नो-बैलेंस डिजिटल बैंकिंग ऑफरिंग शुरू की है, जिसका नाम गो सेविंग्स अकाउंट है।

RBL Bank Go Saving Account: आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने एक नो-बैलेंस डिजिटल बैंकिंग ऑफरिंग शुरू की है, जिसका नाम गो सेविंग्स अकाउंट (Go Saving Account) है। ये अकाउंट सब्सक्रिप्शन बेस्ड है। RBL Bank के इस अकाउंट पर सालाना चार्ज के साथ 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। बैंक के इस सेविंग अकाउंट के साथ एक प्रीमियम डेबिट कार्ड फेमस ब्रांडों के 1,500 रुपये के वाउचर, साइबर इंश्योरेंस, 1 करोड़ रुपये तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस आदि मिलेगा साथ ही फ्री सिबिल स्कोर रिपोर्ट और प्रीमियम बैंकिंग सर्विस मिलेगी।

गो सेविंग अकाउंट

ट्रेडिशनल सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना होता है। जबकि, गो सेविंग अकाउंट में पहले साल में सब्सक्रिप्शन फीस 1,999 रुपये है और फिर सालाना 500 रुपये देने होंगे। इसमें टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा। पारंपरिक बैंक आमतौर पर न्यूनतम बैलेंस अमाउंट राशि पर जोर देते हैं, जिसके कारण ग्राहकों को कम रिटर्न मिलता है क्योंकि सेविंग अकाउंट पर FD की तुलना में कम ब्याज मिलता है। ये कम लागत वाले सेविंग अकाउंट बैंकों को कैश निकालने, चेक जारी करने जैसे कई ऑपरेटिंग खर्चों को निकालने में मदद करते हैं। बैंक उन ग्राहकों पर जुर्माना भी लगाते हैं जो औसत न्यूनतम बैलेंस नहीं मेंटेन करने हैं।


कैसे खोल सकते हैं अकाउंट

आरबीएल बैंक के ग्राहक अपने पैन और आधार की जानकारी देकर अपना ये अकाउंट खोल सकते हैं। गो अकाउंटहोल्डर बिना किसी चार्ज के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। आरबीएल बैंक के शाखा और बिजनेस बैंकिंग के प्रमुख दीपक गध्यान ने कहा कि 'गो सेविंग्स अकाउंट' का लॉन्च पारंपरिक और डिजिटल बैंकिंग के बीच अंतर को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर है।

FD रेट्स

त्योहारी सीजन को देखते हुए फेडरल बैंक ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की पीरियड की FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। फेडरल बैंक 400 दिनों की FD पर अधिकतम 8.15% की दर से ब्याज दे रहा है। 400 दिनों की FD पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.15% और आम जनता को 7.65% का ब्याज दे रहा है।

Kotak Mahindra Bank : Ashok Vaswani बने नए MD और CEO, बैंकिंग सेक्टर में तीन दशकों का है अनुभव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 21, 2023 7:07 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।