Paytm Payments Bank के खिलाफ RBI ने क्यों इतना सख्त कदम उठाया, यहां जानिए पूरी कहानी

RBI ने अंतरिम बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले Paytm Payments bank के खिलाफ सख्त कदम उठाने के एलान किए। इससे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों में डर का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल कर रहे थे। अब उन्हें अपने पैसे की चिंता सता रही है। सवाल है कि आखिर इतना सख्त कदम उठाने को RBI क्यों मजबूर हुआ?

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 10:11 PM
Story continues below Advertisement
बैंकों के लिए RBI के नियम बहुत सख्त हैं। इन नियमों का पालन नहीं होने पर केंद्रीय बैंक को सख्त कदम उठाने का अधिकार है। इसकी वजह यह है कि बैंक में जमा आम लोगों के पैसे की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए नियम केंद्रीय बैंक बनाता है।

आम तौर पर केंद्रीय बजट पेश होने से पहले और बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। इस बार 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बीते हफ्ते इसकी काफी चर्चा हुई। लेकिन, इससे ज्यादा चर्चा में रही Paytm। दरअसल RBI ने अंतरिम बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले Paytm Payments Bank के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह की रोक लगा दी। उस पर फ्रेश डिपॉजिट लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

इससे पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोग डर गए हैं। उन्हें अपने पैसे की चिंता सत्ता रही है। सवाल है कि आखिर RBI ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने किस नियम का उल्लंघन किया है? क्या पेटीएम पेमेंट बैंक ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

1. KYC नियमों का उल्लंघन

इसका मतलब यह है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ऐसे लाखों बैंक अकाउंट हैं, जिनके मालिक की पहचान उनके अकाउंट के साथ मैप नहीं की गई है। RBI को जांच में हैरान करने वाले तथ्य मिले। सैकड़ों अकाउंट्स के साथ एक ही पैन नंबर दिया गया था। केवायसी प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स में हजारों करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शंस हुआ था, जो तय लिमिट के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इससे मनी लाउन्ड्रिंग को लेकर संदेह बढ़ा है।


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव बाद रॉकेट बनेंगे ये स्टॉक्स, अभी निवेश करने पर होगी जोरदार कमाई

2. RBI के नियमों की अनदेखी

RBI के नियमों में बैंक और उसकी पेरेंट कंपनी के बीच दूरी बरतने की बात कही गई है। लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) ने इस नियम का पालन नहीं किया। उसने अपने प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों के साथ फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल बिजनेस को मिक्स किया। बैंक ने अपनी पेरेंट कंपनी OCL के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया। पेरेंट कंपनी के ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन किए गए। इससे डाा प्राइवेसी और डाटा शेयरिंग को लेकर गंभीर चिंता पैदा होती है।

3. नियमों के पालन मामले में रेगुलेटर से झूठ बोला

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नियमों के पालन के मामले में RBI से लगातार झूठ बोलता रहा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से आरबीआई को सौंपे गए कंप्लायंस की जांच करने पर उन्हें झूठा पाया गया। इसकी जांच न सिर्फ आरबीआई के सुपरवाइजर्स बल्कि बाहर के ऑडिटर्स ने भी की थी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ओसीएल को काफी पैसे चुकाए जिसकी जानकारी उसके फाइनेंशियल स्टेटमेंट में नहीं दी गई। इससे वित्तीय गड़बड़ी का पता चलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2024 12:05 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।