यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास लॉन्च की सैकड़ों फ्लैट की योजना, 24 घंटे में 3000 लोगों ने किया अप्लाई

Jewar Airport Housing Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार की यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने जेवर एयरपोर्ट के पास 2 BHK रेडी-टू-मूव-इन रेजिडेंशियल स्कीम लॉन्च कर दी है। अथॉरिटी यमुना सिटी के सेक्‍टर 22-D में एक 16 मंजिला इमारत में बने 462 फ्लैट लकी ड्रॉ के जरिए दिए जाएंगे। इस सरकारी स्कीम की काफी चर्चा हो रही है। सिर्फ 24 घंटे में 3,089 एप्लीकेशन आ चुके हैं

अपडेटेड Aug 06, 2023 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
Jewar Airport Housing Scheme: यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का शानदार मौका मुहैया करा रही है। इसमें 60 लाख रुपये का घर 43 लाख रुपये में मिल रहा है

Jewar Airport Housing Scheme: उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सब की नजर टिकी हुई है। इसके आसपास तेजी से कमर्शियल, रिटेल, ऑफिस स्पेस, लैंड और आवासीय प्रॉपर्टी का बाजार डेवलप हो रहा है। काफी समय में प्रॉपर्टी की कीमत कई गुना बढ़ गई हैं। इस बीच यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Expressway Industrial Development Authority -YEIDA) ने 2 BHK रेडी-टू-मूव-इन रेजिडेंशियल स्कीम लॉन्च की है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में लाई गई प्रॉपर्टी की कीमत प्राइवेट बिल्डरों की ओर से बेची जा रही प्रॉपर्टी से काफी कम है। खरीदार किश्तों में भी पेमेंट कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्च होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर 3,089 लोग अप्लाई कर चुके हैँ। 650 लोगों ने रजिस्ट्रेशन चार्ज के तौर पर 4.23 लाख रुपये भुगतान भी कर चुके हैं। इस स्कीम में कुल 462 फ्लैट हैं। खास बात यह है कि यमुना अथॉरिटी की ओर से निकाली गई स्‍कीम में पहली से छठी मंजिल पर बने फ्लैट्स के लिए ज्‍यादा कीमत चुकानी होगी। पहली और दूसरी मंजिल प्रति वर्ग फीट 100 रुपये ज्यादा देना होगा। इसी तरह तीसरी और चौथी मंजिल के लिए 75 रुपये वर्गफीट और पांचवीं और छठी मंजिल के प्रति वर्ग फीट 50 रुपये ज्‍यादा देना होगा।

एक फ्लैट की कीमत 42.34 लाख रुपये


यमुना अथॉरिटी की इस हाउसिंग स्‍कीम (BHS-09/2023) में 2 BHK की कीमत 42.34 लाख रखी गई है। ये फ्लैट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर 22-D में बनाए गए हैं। 16 मंजिल इस इमारत में RCC फ्रैम वाली स्लिट पार्किंग भी मुहैया कराई गई है। इसकी कीमत प्राइवेट बिल्डरों के मुकाबले 17 लाख रुपये कम हैं। प्राइवेट बिल्‍डर 2 बीएचके फ्लैट्स की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। फ्लैट का अलॉटमेंट लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। आम जनता के लिए ये स्कीम लॉन्च हो चुकी है, जिसकी डीटेल्स यमुना अथॉरिटी के पोर्टल पर मौजूद है। पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर ही स्कीम को लॅान्च किया गया है।

जल्द बिकने वाला है नोएडा का मशहूर GIP मॉल, प्रॉपर्टी ओनर ने मंगाई बोली

आने वाले समय में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस जगह के आसपास आने वाले समय में पॉड टैक्सी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, फार्मूला वन/ मोटोजीपी रेस ट्रेक जैसी सुविधाएं मुहैया कराए जाएंगी। जेवर एयरपोर्ट आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और इलाकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाला है। इसीलिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में होड़ लगी हुई है कि वह अपनी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, कंपनियां यहां पर लगाएं।

जानिए कैसे करें अप्लाई

1 - सबसे पहले आपको यमुना अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

2 - अथॉरिटी की वेबसाइट  https://www.yamunaexpresswayauthority.com/ पर इस योजना का फॉर्म मिल जाएगा।

3 - वेबसाइट के अनाउसमेंट सेक्‍शन में सबसे ऊपर ही ‘New BHS Scheme Apply Now’ पर क्लिक करना होगा।

4 - अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा।

5 - मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करें।

6 - अब आपको 637 रुपये भुगतान कर ब्रोशर खरीदना होगा, जो कि इस योजना का फॉर्म है।

7 - ब्रोशर के लिए पेमेंट आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 06, 2023 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।