Trident Realty पंचकूला में बनाएगी 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर, 700 करोड़ के निवेश का ऐलान

Trident Realty ने बयान में कहा कि वह प्रीमियम सेगमेंट के 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर के कंस्ट्रक्शन के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि प्रत्येक फ्लोर 360 और 545 वर्ग यार्ड एरिया में तैयार होगा। इनकी शुरुआती कीमत 2.22 करोड़ रुपये होगी

अपडेटेड Oct 29, 2023 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Trident Realty ने हरियाणा के पंचकूला में 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है।

Trident Realty ने हरियाणा के पंचकूला में 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने आज रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की यह कंपनी पंचकूला में 200 एकड़ में टाउनशिप ‘ट्राइडेंट हिल्स’ डेवलप कर रही है। कंपनी ने इसमें 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर की प्रोजेक्ट ‘विंडसॉन्ग रेजिडेंस’ शुरू की है। जुलाई में रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने ट्राइडेंट रियल्टी के साथ साझेदारी में मुंबई में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए इक्विटी के रूप में 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

ट्राइडेंट रियल्टी का बयान

ट्राइडेंट रियल्टी ने बयान में कहा कि वह प्रीमियम सेगमेंट के 412 इंडिपेंडेंट फ्लोर के कंस्ट्रक्शन के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया कि प्रत्येक फ्लोर 360 और 545 वर्ग यार्ड एरिया में तैयार होगा। इनकी शुरुआती कीमत 2.22 करोड़ रुपये होगी।


1,000 करोड़ की कमाई की उम्मीद

कंपनी को इन स्वतंत्र फ्लोर की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। ट्राइडेंट रियल्टी के ग्रुप चेयरमैन एस के नरवार ने कहा, “हम अपनी विस्तार योजनाओं को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि हमारी कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स तैयार हो रही हैं।” ट्राइडेंट रियल्टी की मौजूदगी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन और ट्राइ-सिटी (चंडीगढ़) में है, जिसमें हाउसिंग, रिटेल, ऑफिस और हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट्स में इसकी मौजूदगी है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Oct 29, 2023 8:11 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।