मुंबई के रियल्टी मार्केट में बड़ी डील, सुरक्षा रियल्टी के डायरेक्टरों ने 100 करोड़ में खरीदे 2 अपार्टमेंट

सुरक्षा रियल्टी के दो डायरेक्टरों परेश पारेख और विजय पारेख ने सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में 2 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स के सामने से समंदर का नजारा दिखता है। IndexTap.com से मिली जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट्स के लिए दोनों डायरेक्टरों ने 100 करोड़ रुपये चुकाए हैं। हर फ्लैट का कारपेट एरिया 6,458 वर्गफुट है और इसमें 4 कार पार्किंग भी है। ये अपार्टमेंट्स 26वीं और 27वीं मंजिल पर हैं

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 10:21 PM
Story continues below Advertisement
पिछले दो महीनों में मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट के लग्जरी सेगमेंट में कई अहम डील देखने को मिली है।

मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में बड़ी डील की खबर है। सुरक्षा रियल्टी (Suraksha Realty) के दो डायरेक्टरों परेश पारेख और विजय पारेख ने सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में 2 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स के सामने से समंदर का नजारा दिखता है। IndexTap.com से मिली जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट्स के लिए दोनों डायरेक्टरों ने 100 करोड़ रुपये चुकाए हैं।

इन फ्लैट्स की खरीद श्रीनमन रेजिडेंसी नामक प्रोजेक्ट में की गई है। हर फ्लैट का कारपेट एरिया 6,458 वर्गफुट है और इसमें 4 कार पार्किंग भी है। ये अपार्टमेंट्स 26वीं और 27वीं मंजिल पर हैं और इनकी कीमत 50-50 करोड़ रुपये है। दस्तावेजों से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लैट्स की रजिस्ट्री 7 नवंबर को हुई और दोनों अपार्टमेंट्स के लिए 3-3 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई।

इन फ्लैट्स की बिक्री करने वाली इकाई श्री नमन रेजिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड है। दोनों फ्लैट्स में 640 वर्गफुट की बालकनी है। इन अपार्टमेंट्स में इंटीरियर का काम खरीदारों की पसंद के हिसाब से किया जाता है। ये अपार्टमेंट्स श्री नमन रेजिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।


लग्जरी रियल्टी बूम

पिछले दो महीनों में मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट के लग्जरी सेगमेंट में कई अहम डील देखने को मिली है। अक्टूबर 2023 में एपल (Apple) की पूर्व एग्जिक्यूटिव और एचपी इंडिया (HP India) की मैनेजिंग डायरेक्टर ने मुंबई के वर्ली इलाके में 22.52 करोड़ रुपये में 2,964 वर्गफुट का फ्लैट करीदा था। एक और डील के तरत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदर चावला ने सेंट्रल मुंबई के लोअर परेल इलाके में 20 करोड़ रुपये में डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 16, 2023 10:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।