Suhana Khan ने अलीबाग में खरीदी जमीन, 9.50 करोड़ का किया भुगतान

Suhana Khan ने फिर एक बार अलीबाग में अपना पैसा इनवेस्ट किया है। जून 2023 में जमीन पर पैसा लगाने के बाद उन्होंने फिर एक बार अलीबाग में एग्रीकल्चरल जमीन खरीदी है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमीन की कीमत लगभग साढ़े 9 करोड़ है। अभी इस खरीद पर सुहाना खान की स्पोकपर्सन की ओर से किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है।

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 7:56 AM
Story continues below Advertisement
Suhana Khan ने अलीबाग में फिर एक बार करोड़ों की एग्रीकल्चरल लैंड में पैसा लगाया है।

एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan) अपने पिता किंग खान (Shahrukh Khan) के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री तो कर ही चुकी हैं, साथ ही अपने पैसे को सही जगह पर भी इनवेस्ट करना सीख रही है। हाल ही में जोया अख्तर की डायरेक्शन में बनी द आर्चीज (The Archies) में दिखाई दीं सुहाना खान ने फिर एक बार लैंड में इन्वेस्ट किया है। अलीबाग जिले के रायगढ़ में सुहाना खान ने 78,361 sq Ft की एग्रीकल्चरल जमीन (Agricultural Land) खरीदी है। IndexTap.com के द्वारा शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से एक्ट्रेस ने जमीन के लिए 9.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

Suhana Khan ने जमीन की रजिस्ट्रेशन करवाई

सुहाना खान ने 13 फरवरी को ट्रांजेक्शन रजिस्ट्री के लिए 57 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। डॉक्यूमेंट्स में उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 दिखाई गई। अलीबाग के रायगढ़ में स्थित थाल गांव में ये जमीन खरीदी गई है। ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपना पैसा एग्रीकल्चरल लैंड पर लगाया हो। जून 2023 में सुहाना खान ने अलीबाग में ही 12.19 करोड़ में 1.5 एकड़ की जमीन खरीदी थी। हालांकि सुहाना खान के स्पोकपर्सन की ओर से इस पर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं शेयर की गई है।


सुहाना के अलावा अलीबाग में दीपिका ने भी किया इनवेस्ट

अलीबाग में सिर्फ सुहाना खान ने ही नहीं बल्कि कई दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों ने इनवेस्ट कर रखा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने अलीबाग में 22 करोड़ रुपये में दूसरा घर खरीदा था। क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में लगभग 20 करोड़ रुपये में आठ एकड़ जमीन खरीदी थी।

गुरुग्राम में 95 करोड़ रुपये में बिका लग्जरी फ्लैट, ये रहे खरीददार

अलीबाग में इन बड़ी हस्तियों ने खरीद रखी हैं जमीनें

अलीबाग में वेदांता रिसोर्सेज के नवीन अग्रवाल, रेमंड्स के गौतम सिंघानिया, यूनिकेम लैब्स लिमिटेड के प्रकाश मोदी और इंफोसिस के सलिल पारेख ने भी जमीनें खरीद रखी हैं। लोकल लोगों के मुताबिक अलीबाग में भूमि की दर 2,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 7:56 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।