यूट्यूबर भुवन बाम ने ₹11 करोड़ में खरीदा आलीशान बंगला, महज 29 साल की उम्र में पूरा किया सपना

सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है। इस प्रॉपर्टी की सेल डील 7 अगस्त 2023 को साइन हुई थी और करीब 77 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रुप में भुगतान किए गए थे। इसका कुल एरिया 2,233 स्क्वायर फीट और लैंड एरिया 1,937 स्क्वायर फीट का है

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 10:44 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम की नई प्रॉपर्टी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-3 में है

सोशल मीडिया स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bam) इन दिनों नई दिल्ली में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं। यूट्यूबर, कॉमेडियन, राइटर और एक्टर भुवन बाम ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये में एक शानदार बंगला खरीदा है। CRE Matrix को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी की सेल डील 7 अगस्त 2023 को साइन हुई थी और करीब 77 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रुप में भुगतान किए गए थे। 29 साल के भुवन बाम की नई प्रॉपर्टी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-3 में है। इसका कुल एरिया 2,233 स्क्वायर फीट और लैंड एरिया 1,937 स्क्वायर फीट का है।

यह नया बंगला भुवन बाम के पिछले घर के पास ही स्थित है, जहां उनका परिवार रहता है। इस बंगले में एक बड़ा सा लिविंग रूम, चार बेडरूम, एक मॉर्डन किचन, डाइनिंग एरिया, एक टेरेस और एक हरा-भरा लॉन है। इसके अलावा, प्रॉपर्टी में 2 कारों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है।

बता दें कि भुवन बाम की गिनती देश के सबसे बड़े यूट्यूबर में होती है। उनके यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनका कॉमेडी चैनल, 'बीबी की वाइन्स' युवाओं के बीच लोकप्रिय है।


भुवन बाम ने अपने बेहद लोकप्रिय कॉमेडी चैनल, बीबी की वाइन्स की बदौलत यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक ग्राहकों का एक महत्वपूर्ण प्रशंसक आधार प्राप्त किया है। यह चैनल दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत के माध्यम से एक शहरी किशोर के जीवन को विनोदी ढंग से चित्रित करता है।

यह भी पढ़ें- इन 8 शेयरों का है देश के अमीरों से कनेक्शन, आपको कर सकते हैं मालामाल!

भुवन बाम ने कॉमेडी के अलावा कॉमेडी और सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है। वह एक सिंगर के साथ सॉन्गराइटर भीं हैं। उनके कई सिंगल भी रिलीज हुए हैं, जिसमें 'रहगुजार', 'अजनबी', 'सफर' और '

संग हूं तेरे' आदि शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 'ढिंडोरा' और 'हू इज योर डैडी' जैसी वेब सीरीज और प्लस माइनस और टीटू टॉक्स जैसे शॉर्ट फिल्म में भी अपने एक्टिंग कौशल का प्रदर्शन किया है।

दिल्ली के रियल एस्टेट मार्केट में हाल के सालों में काफी उछाल आया है। खासतौर से प्रीमियम सेगमेंट में घरों की मांग काफी बढ़ी है। नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के करीब 75 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) को अलगे 2-3 सालों तक रियल एस्टेट सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 12, 2024 10:44 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।