भारत के बड़े शहरों में रियल एस्टेट (Real Estate) की कीमतों में इजाफा बरकरार है। फिर चाहे वह बहुमंजिला इमारत का फ्लैट हो या इंडिपेंडेंट हाउस। बढ़ती कीमत के बीच भी हर कोई चाहता है कि वह सुविधाओं से भरे घर में रहे और इसीलिए कई लोग उच्च कीमत चुकाने को भी तैयार हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक वाकया सामने आया है, जब कुछ अपार्टमेंट्स को देखने और खरीदने के लिए लोग घंटों तक लंबी लाइन में लगने को भी तैयार हो गए। इन अपार्टमेंट्स की कीमत 1.5-2 करोड़ रुपये है।
ये अपार्टमेंट्स मुख्य शहर से 15 किमी दूर स्थित वकाड इलाके में है। इन्हें खरीदने की चाह कुछ ऐसी थी कि लोग आठ घंटे तक कतार में खड़े रहे। यह कतार अपार्टमेंट्स में जाकर उन्हें देखने के लिए थी। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें बिल्डिंग के बाहर कई सारे लोग देखे जा सकते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में सवाल पूछा गया कि अगर आप 1.5-2 करोड़ रुपये एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं तो क्या आप 8 घंटे के लिए लाइन में खड़े होंगे? यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इस पर लोगों के कमेंट्स आने लगे।
Guys, will you stand in a queue for 8 hours if you are spending 1.5cr-2cr to buy an apartment???? pic.twitter.com/4OtNw9DtmE