Property Price: कोरोनाकाल खत्म होने के बाद प्रॉपर्टी बाजार में एक बार फिर तेजी आनी शुरू हो गई है। इस साल देश में अप्रैल से जून की तिमाह में कुछ शहरों में प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़े हैं। डिजिटल रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी PropTiger.com की एक रिपोर्ट के अनुसार शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में सालाना औसत 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। प्रॉपर्टी की कीमतें सबसे अधिक गुड़गांव में बढ़ी है।
हाल में आई प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट 'रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - अप्रैल-जून 2023' के मुताबिक आठ प्रमुख भारतीय शहरों में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की औसत कीमत अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 7,000 से 7,200 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई। यह पिछले साल इसी पीरियड की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे को शामिल किया गया है।
इन 8 शहरों में इतनी बिकी प्रॉपर्टी
अप्रैल-जून के पीरियड के दौरान ऊपर बताये आठ शहरों मे घरों की सेल में 8 प्रतिशत की सालाना तेजी आई। घरों की सेल में सबसे अधिक तेजी मुंबई और पुणे नजर आई। बीते साल अप्रैल से जून में 74,320 यूनिट्स बिके और इस साल 80,250 यूनिट्स बिके हैं।
एनसीआर में गुड़गाव और नोएडा में ज्यादा बढ़े दाम
आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान कीमतों में साल-दर-साल (Year on Year) 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 3,700-3,900 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई। बेंगलुरू में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, कीमतें औसतन 6,300-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट रहीं। दिल्ली-एनसीआर में 6 प्रतिशत की बढ़ोती देखी गई और यह 4,800-5,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया। एनसीआर में गुडगांव में यानी गुरुग्राम में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरीदेखी गई। यहां कीमतें 7,000-7,200 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गईं, जबकि एनसीआर में ही नोएडा में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,600-5,800 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई।
महाराष्ट्र के दोनों प्रमुख प्रॉपर्टी मार्केट मुंबई और पुणे में घरों की कीमतों में 3 प्रतिशत की तेजी रही। PropTiger.com के बिजनेस हेड ने कहा कि कोविड के बाद प्रमुख भारतीय शहरों में घरों की कीमतें बढ़ने लगी है।