Property: जमीन का मालिक कौन है? सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगा पूरा इतिहास

Property: जमीन के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। रिहाइशी इलाकों के दाम में दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रहे हैं। घरों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बीच अगर आपको कोई जमीन दिख जाए तो आप जरूर सोचेंगे कि आखिर इसके मालिक कौन है? लेकिन आप इस सवाल का जवाब पलक झपकते ही हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Property: बहुत से लोग निवेश के लिए प्रॉपर्टी में पैसे लगाते हैं। ऐसे में इसके दाम बढ़ना लाजमी है

Property: आज कल गांवों के लोग तेजी से शहरों की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में शहरों में तो घरों के दाम आसमान छू रहे हैं। वैसे बढ़ती आबादी के चलते गांव हो या शहर हर जगह जमीनों के दाम चीते की रफ्तार से भाग रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी जमीन की तलाश में है तो उसकी खरीदारी के समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आपकी नजर किसी जमीन या प्लॉट पर पड़ती है और उसे खरीदना चाहते हैं। लेकिन मालिक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो यह बेहद आसान हो गया है। किसी भी खाली पड़ी जमीन के मालिक का पता सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाएगा।

आज कल आपने सुनी होगी कि एक ही जमीन के कई लोग रजिस्ट्री करा चुके होते हैं। ऐसे में कई बार तो लोगों के हाथ से पैसा और प्रॉपर्टी दोनों ही निकल जाती हैं। इसलिए बेहद जरूरी है किसी भी जमीन को खरीदने से पहले ही उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर ली जाए।

सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी


जमीन से जुड़ी कोई भी जानकारी हम राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। पहले इस प्रक्रिया के लिए आपको राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब घर बैठे कुछ ही मिनटों में ये जानकारी हासिल कर सकते हैं। जमीन की जानकारी में आप जमीन का नक्शा, खाता, खतौनी, भूलेख ऐसी तमाम जानकारी मिल जाएगी। आज कल वैसे भफी बहुत से काम ऑनलाइन होने लगे हैं। सरकारी कामकाज भी तेजी ऑनलाइन रफ्तार पकड़ रहे हैं। इसी का फायदा है कि आप कहीं भी बैठकर किसी भी जमीन के मालिक का पता चल जाएगा।

किराएदार के भी हैं कुछ अधिकार, Rent पर रहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

जमीन के मालिक का नाम ऐसे मिलेगा ऑनलाइन

गूगल पर जाकर अपने राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। अब अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद तहसील का चयन करें। अब गांव का नाम चुनें जहां की जमीन के बारे में आप जानना चाहते हैं। जमीन की जानकारी संबंधित विकल्पों में से ‘खातेदार के नाम के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर दी गई लिस्ट में जमीन के मालिक का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको Captcha Code Verify करना होगा। इसके लिए Captcha Code दिए गए बॉक्स में टाइप करके Continue बटन पर क्लिक करें। इसमें आप खसरा नंबर एंटर करके खातेदार के नाम कितनी जमीन है। ये पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 05, 2023 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।