दिसंबर तिमाही में रियल एस्टेट ग्रुप Prestige Group की सेल्स में 111 पर्सेंट का उछाल

दिसंबर तिमाही में बेंगलुरु की रियल एस्टेट इकाई प्रेस्टीज ग्रुप की सेल्स 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,326.1 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में 54.6 लाख वर्ग फुट के डिवेलपमेंट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के अपार्टमेंट्स और विला के लिए औसत मूल्य 9,762 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का खरीदारों से कलेक्शन 3,116.3 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 5:58 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने कुल 3.08 करोड़ वर्ग फुट की प्रॉपर्टी लॉन्च की।

दिसंबर तिमाही में बेंगलुरु की रियल एस्टेट इकाई प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) की सेल्स 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,326.1 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में 54.6 लाख वर्ग फुट के डिवेलपमेंट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के अपार्टमेंट्स और विला के लिए औसत मूल्य 9,762 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का खरीदारों से कलेक्शन 3,116.3 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में ग्रुप की सेल्स 16,333.4 करोड़ रुपये रही यानी इसमें 81 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ हुई। इस दौरान, खरीदारों से कलेक्शन 20 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 8,478.8 करोड़ रुपये हो गया।

संबंधित अवधि में प्रेस्टीज ग्रुप ने 1.61 करोड़ वर्ग फुट प्रॉपर्टी का डिवेलपमेंट किया और इसके अपार्टमेंट्स और विला के लिए औसत मूल्य 10,143 वर्ग फुट रहा। वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने कुल 8,402 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 2,467 यूनिट्स रहा।


वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी ने कुल 3.08 करोड़ वर्ग फुट की प्रॉपर्टी लॉन्च की। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने तीन प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इनमें द प्रेस्टीज सिटी हैदराबाद, मुंबई का प्रेस्टीज ओशन टावर्स और बेंगलुरु का प्रेस्टीज ग्लेनब्रूक शामिल हैं।

ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) इरफान रज्जाक ने बताया, 'सिर्फ इस साल हमने 1.2 करोड़ वर्गफुट के प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है और हमारे पास 8.5 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। अगली तिमाही में हम बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई में बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं।'

प्रेस्टीज ग्रुप ने पिछले साल सितंबर में मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया था कि वित्त वर्ष 2024 में उसकी योजना तकरीबन 1.8 करोड़ वर्ग फुट की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी लॉन्च करने की है, जिसकी सेल्स वैल्यू 16,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी। कंपनी के CEO वेंकट के नारायण ने बताया, ' हम इस साल की चौथी तिमाही या वित्त वर्ष 2024 के शुरू में दिल्ली के रेजिडेंशियल सेगमेंट में भी एंट्री करेंगे।'

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2024 5:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।