PM Awas Yojana: फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना घर का सपना हो जाएगा चकनाचूर

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना में शहरी और ग्रामीण लोगों देखकर बनाया गया है। इस योजना में अप्लाई करने से पहले इन बातों को जरूर ध्यान रखें

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में अप्लाई करने से पहले ये जरूर जान लें कि आप पात्र हैं या नहीं

PM Awas Yojana: अगर आपका अभी तक घर का सपना पूरा नहीं हुआ है तो पीएम आवास योजना के तहत पूरा कर सकते हैं। यह योजना केंद्र सरकार की है। इस योजना में शहरी और ग्रामीण दोनों लोगों को फायदा मिलता है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर मुहैया कराया जाता है। अगर आप भी इस योजना के तहत घर का सपना पूरा कर रहे हैं तो फॉर्म भरने से पहले कुछ बातों को याद रखना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती से आपके घर का सपना चकनाचूर हो सकता है।

पीएम आवास योजना में अप्लाई करने से पहले चेक कर लें कि कहीं आप अपात्र तो नहीं हैं। अगर आप अपात्र हैं, तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसमें पहले लाभार्थियों की सूची जारी होती है और फिर अप्लाई करने वाले की जांच होती है। इसके बाद जब सब कुछ सही पाया जाता है, उसके बाद ही घर बनाने के लिए आर्थिक मदद मिलती है।

पीएम आवास योजना में ये लोग नहीं कर सकते अप्लाई


अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है कि आपको लाभ मिल सकता है या नहीं। नियमों के तहत अप्लाई करने वाले के पास खुद का मकान नहीं होना चाहिए। आपके पास या आपके परिवार में किसी अन्य व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी है, तब भी आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं क्योंकि ऐसे में आप अपात्र की कैटेगरी में आते हैं। EWS एवं LIG परिवार के ग्रुप के लिए महिला मुखिया को ही इस योजना का फायदा मिलता है। EWS से जुड़े लोगों की इनकम 300000 से कम होनी चाहिए।

Buying Home: घर खरीदने के लिए क्या है बेहतर, पुराना या नया? प्रॉपर्टी लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे

1 - गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का मकान दिलाना।

2 - प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।

3 - योजना में आय के अनुसार लोन और लोन पर सब्सिडी दी जाती है।

 पीएम आवास योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Aug 21, 2023 5:14 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।