पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD ने मुंबई के लोअर परेल में खरीदा ₹20 करोड़ का डुप्लेक्स अपार्टमेंट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदर चावला (Surinder Chawla) ने 20 करोड़ रुपये में मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई फॉरेस्ट नाम के एक लग्जरी टावर में है और करीब 2,516 स्क्वायर फीट में फैला है

अपडेटेड Oct 20, 2023 पर 10:37 PM
Story continues below Advertisement
सुरिंदर चावला का फ्लैट ऊपरी मंजिल पर स्थित है और इसके साथ 972 स्क्वायर फीट का एक्सक्लूसिव स्पेस मिला है

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदर चावला (Surinder Chawla) ने 20 करोड़ रुपये में मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई फॉरेस्ट नाम के एक लग्जरी टावर में है और करीब 2,516 स्क्वायर फीट में फैला है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाली बेवसाइट Zapkey.com को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। यह फ्लैट ऊपरी मंजिल पर स्थित है और इसके साथ 972 स्क्वायर फीट का एक्सक्लूसिव स्पेस मिला है, जबकि इसका कारपेट एरिया 2,516 स्क्वायर फीट है। इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के साथ चावला को चार पार्किंग स्लॉट मिले हैं।

अपार्टमेंट के विक्रेता का नाम माधुरी विनायक गवांडे हैं। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस ट्रांजकैक्शन को 22 अगस्त 2023 को रजिस्टर किया गया था। सेंट्रल मुंबई में स्थित इंडियाबुल्स स्काई फॉरेस्ट में इससे पहले भी कई हाई प्रोफाइल डील देखी जा चुकी है।

Zapkey.com के एक एनालिसिस से पता चलता है कि मुंबई के टॉप-100 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में 2022 के दौरान करीब 43,000 करोड़ रुपये के घर बेचे गए। यह एक साल पहले की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट है।


अगर मुंबई की टॉप-10 बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो 2022 में वर्ली इलाके में स्थित बिड़ला नियारा में 1,825 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इसके बाद वर्ली में लोढ़ा द पार्क (1,572 करोड़ रुपये), महालक्ष्मी में के रहेजा विवेरिया (1,156 करोड़ रुपये), बोरीवली पूर्व में ओबेरॉय स्काई सिटी (1,092 करोड़ रुपये), और ऊपरी वर्ली में लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स (956 करोड़ रुपये) शामिल थे।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में जब दुनिया डरे तो खरीदो लेकिन दुनिया खरीदे तो आप डरो- रामदेव अग्रवाल

इसके अलावा पवई इलाके में स्थित L&T एमराल्ड आइल में 940 करोड़ रुपये की बिक्री, लोअर परेल में इंडियाबुल्स स्काई फॉरेस्ट (938 करोड़ रुपये), मुलुंड पश्चिम में प्रेस्टीज बेलान्जा (883 करोड़ रुपये), और गोरेगांव पूर्व में ओबेरॉय एलिसियन (878 करोड़ रुपये) इस सूची में शामिल हैं।

इस बीच रियल एस्टेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न बजट श्रेणियों में शीर्ष सात शहरों में 2023 की तीसरी तिमाही में करीब 1,16,220 यूनिट्स लॉन्च की गई थीं। इसमें से 31,180 यूनिट्स या करीब 27 प्रतिशत लग्जरी कैटेगरी में लॉन्च हुए थे। आमतौर पर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के फ्लैट को लग्जरी कैटेगरी में गिना जाता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 20, 2023 10:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।