3 अपार्टमेंट, 263 करोड़ कीमत और 13.14 करोड़ की स्टांप ड्यूटी..आखिर किसने की है इतनी महंगी खरीद

मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड को आमतौर पर लोढ़ा ग्रुप के नाम से जाना जाता है। मुंबई के मालाबार हिल को देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल एरिया माना जाता है। परम कैपिटल एक दिग्गज कैपिटल मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट फर्म है। आशा मुकुल अग्रवाल के पति मुकुल अग्रवाल, परम कैपिटल के फाउंडर हैं

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
ये अपार्टमेंट 263 करोड़ रुपये में मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड से खरीदे गए हैं।

परम कैपिटल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (Param Capital Research Private Limited) की डायरेक्टर आशा मुकुल अग्रवाल (Asha Mukul Agrawal) ने मुंबई में लोढ़ा मालाबार में 3 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। ये अपार्टमेंट 263 करोड़ रुपये में मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड से खरीदे गए हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड को आमतौर पर लोढ़ा ग्रुप के नाम से जाना जाता है। यह जानकारी IndexTap.com को प्राप्त हुए डॉक्युमेंट्स से सामने आई है। लोढ़ा मालाबार, लोढ़ा ग्रुप का लग्जरी प्रॉजेक्ट है और वाल्केश्वर रोड, मालाबार हिल में स्थित है। मुंबई के मालाबार हिल को देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल एरिया माना जाता है।

परम कैपिटल एक दिग्गज कैपिटल मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट फर्म है। आशा मुकुल अग्रवाल के पति मुकुल अग्रवाल, परम कैपिटल के फाउंडर हैं। यह लेनदेन 27 सितंबर को रजिस्टर हुआ। आशा मुकुल अग्रवाल ने लगभग 132 करोड़ रुपये की एग्रीमेंट वैल्यू पर 25वीं मंजिल पर दो अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन पर आशा ने 6.63 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। दोनों अपार्टमेंट 9719 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले हुए हैं और इनके साथ 5 कार पार्किंग हैं। इसके अलावा आशा ने 24वीं मंजिल पर लगभग 130.24 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसके लिए 6.51 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। अपार्टमेंट का 9,535 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके साथ भी 5 कार पार्किंग हैं।

मालाबार हिल्स में ये लोग भी खरीद चुके हैं लग्जरी अपार्टमेंट


मालाबार पैलेसेज प्रॉजेक्ट में अपार्टमेंट्स को मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा वि​कसित किया जा रहा है। इस साल मार्च में फैमी केयर लिमिटेड की चेयरमैन ज्योति प्रसाद तपारिया और उनके परिवार ने लोढ़ा मालाबार प्रॉजेक्ट के दोनों टावर्स में 26वें, 27वें और 28वें फ्लोर पर 6 अपार्टमेंट खरीदे थे। यह खरीद 369.55 करोड़ रुपये की रही थी। मार्च में ही Bajaj Auto के चेयरमैन नीरज बजाज ने लोढ़ा मालाबार में 29वें, 30वें और 31वें फ्लोर पर ट्रिपलेक्स को 252.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

गाड़ी चलाना और खाना पकाना हुआ सस्ता, MGL ने CNG और PNG के घटाए दाम

जून में मैक्रोटेक डेवलपर्स ने लोढ़ा मालाबार में दो अपार्टमेंट कंदोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स को 109 करोड़ रुपये में बेचे थे। जुलाई में बरवाले सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेंद्र बरवाले ने परिवार के दो सदस्यों के साथ मुंबई के मालाबार हिल में 122 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 02, 2023 8:40 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।