नोएडा का मशहूर GIP मॉल बिकने वाला है। कभी यह भारत का सबसे बड़ा मॉल हुआ करता था। ग्रेट इंडिया प्लेस (GIP) के मालिकाना हक वाली कंपनी एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड (ECL) ने मॉल को बेचने के लिए बोली मंगाई है। इसके लिए बिड 16 अगस्त, 2023 तक सौंपी जा सकती है। इस डील में 147 एकड़ का पूरा एरिया शामिल होगा, जिसमें दो मॉल (GIP और गार्डन गैलेरिया), दो थीम पार्क (वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वॉटर पार्क और वर्ल्ड्स ऑफ वंडर एम्यूजमेंट पार्क) और 'एक अराइवल विलेज' शामिल हैं। इसके अलावा, 17 लाख वर्गफुट की जगह भी है।
एंटरनेटमेंट सिटी लिमिटेड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 100 पर्सेंट स्टेक बेचने का फैसला किया है और इस सौदे के लिए अर्न्स्ट एंड यंग (E&Y) को सलाहकार नियुक्त किया गया है।' कंपनी के मुताबिक, ECL के शेयरहोल्डर्स ने इस सौदे के लिए इच्छुक निवेशकों से ऑफर/एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट मांगा है।
GIP मॉल के लिए बिड सबमिट करने की प्रोसेस
इच्छुक निवेशक/खरीदार ईमेल के जरिये 16 अगस्त, 2023 तक EoI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) सबमिट कर सकते हैं। ईमेल disinvestment@eclindia.com पर भेजे जा सकते हैं। साथ ही, सीसी में arun.narasimhan@in.ey.com. को भी रखना होगा। EoI मिलने के बाद इस ट्रांजैक्शन की प्रोसेस के बारे में और जानकारी संभावित निवेशकों/खरीदारों को दी जाएगी।
GIP मॉल के बारे में और जानकारी
ग्रेट इंडिया प्लेस एक कमर्शियल और एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट है, जो नोएडा में 147 एकड़ में फैला है। यह मॉल नोएडा और साउथ दिल्ली के पॉश रिहाइशी इलाकों के करीब है। यहां से दो मेट्रो स्टेशन काफी नजदीक हैं। साथ ही, डीएनडी फ्लाईओवर भी ज्यादा दूर नहीं है। कंपनी ने बताया, 'नोएडा अथॉरिटी ने 2023 में यह जमीन कंपनी को 90 साल की लीज पर आवंटित की थी।' इसमें दो मॉल (GIP और गार्डन गैलेरिया), दो थीम पार्क (वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वॉटर पार्क और वर्ल्ड्स ऑफ वंडर एम्यूजमेंट पार्क) और 'एक अराइवल विलेज' शामिल हैं।
कंपनी के मुताबिक, कंपनी में 17 लाख वर्गफुट की खाली जगह भी बची हुई है और इसमें भी डिवेलपमेंट के लिए गुंजाइश है। कंपनी ने बताया, 'नोएडा मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक, 17 लाख वर्गफुट के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट गतिविधियों के लिए किया जा सकता है, मसलन स्पोर्ट्स सिटी, गोल्फ कोर्स, इंडोर स्टेडियम, एग्जिबिशन सेंटर, थीम पार्ट, ऑडिटोरियम, फिल्म सिटी/स्टूडियो, क्लब आदि।'