लीज पर ऑफिस की डिमांड सितंबर तिमाही में 5% बढ़ी, जानिए देश के प्रमुख 7 शहरों का कैसा रहा प्रदर्शन

जेएलएल इंडिया ने सोमवार को जुलाई-सितंबर के लिए अपने ऑफिस मार्केट से जुड़े आंकड़े जारी किए। रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ऑफिस को लीज पर दिए जाने के मामले में पिछले डेढ़ साल में सबसे अच्छी रही है। यह रिपोर्ट देश के सात बड़े शहरी मार्केट के प्रदर्शन पर आधारित है

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
सात बड़े शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान लीज पर ऑफिस स्पेस की डिमांड शुद्ध रूप से 5 फीसदी बढ़ी है।

देश के सात बड़े शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान लीज पर ऑफिस स्पेस की डिमांड शुद्ध रूप से 5 फीसदी बढ़कर 1.03 करोड़ वर्ग फुट हो गई। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद तिमाही के दौरान मांग में यह तेजी देखी गई। JLL India ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान पेश किया है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया ने सोमवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में नेट ऑफिस लीज 98.6 लाख वर्ग फुट का था।

पिछले डेढ़ साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन

जेएलएल इंडिया ने सोमवार को जुलाई-सितंबर के लिए अपने ऑफिस मार्केट से जुड़े आंकड़े जारी किए। रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ऑफिस को लीज पर दिए जाने के मामले में पिछले डेढ़ साल में सबसे अच्छी रही है। यह रिपोर्ट देश के सात बड़े शहरी मार्केट के प्रदर्शन पर आधारित है।


कंपनी का बयान

जेएलएल इंडिया के ऑफिस लीजिंग एडवाइजरी राहुल अरोड़ा ने कहा, "जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत के ऑफिस मार्केट का प्रदर्शन मांग की मजबूत बुनियाद और वैश्विक चुनौतियों के लगभग नगण्य होने का सबूत है। इस तेजी के पीछे भारत की टेक इकोसिस्टम से आने वाली मांग की अहम भूमिका है।’’

अलग-अलग शहरों का कैसा रहा प्रदर्शन

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर में बेंगलुरु में ऑफिस स्पेस की नेट लीजिंग बढ़कर 23.8 लाख वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 17.1 लाख वर्ग फीट थी। चेन्नई में नेट लीजिंग 5.4 लाख वर्ग फुट से बढ़कर 9 लाख वर्ग फुट हो गया। दिल्ली-एनसीआर में लीज पर ऑफिस स्पेस की मांग 17 लाख वर्ग फुट रही। चेन्नई, पुणे और कोलकाता में भी पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग बढ़ी। हालांकि, हैदराबाद और मुंबई में लीज पर दिए गए ऑफिस स्पेस में शुद्ध रूप से गिरावट दर्ज की गई है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Oct 02, 2023 6:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।