महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के पुणे बोर्ड ने पुणे के सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर में 5,863 अफोर्डेबल फ्लैट्स (सस्ते घर) की बिक्री के लिए 6 सितंबर को लॉटरी का ऐलान किया। इन फ्लैट्स की कीमत 5 लाख से 1.11 करोड़ रुपये के रेंज में है। कुल 5,863 में से 2445 फ्लैट्स की बिक्री 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगी।
ये फ्लैट्स 1 आरके, 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके वाले हैं। सबसे छोटे अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 204 वर्ग फुट है, जबकि सबसे बड़े फ्लैट का कारपेट एरिया 1,087 वर्ग फुट है। सबसे सस्ता फ्लैट कोल्हापुर जिले के कागल में है, जिसका कारपेट एरिया (साइज) 312 वर्गफुट और कीमत 5 लाख रुपये है।
सबसे महंगा फ्लैट पुणे जिले के पिंपरी स्थित संत तुकाराम नगर इलाके में है। 3 बीएचके वाले इस फ्लैट की कीमत 1.11 करोड़ रुपये है। MHADA की वेबसाइट पर अपलोड की गई वेबसाइट के मुताबिक, इसका कारपेट एरिया 882 वर्ग फुट है। पुणे बोर्ड ऑफ महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी का कहना है कि 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार बेचे जाने वाले फ्लैट्स की कीमत में पिछली लॉटरी के मुकाबले 10 पर्सेंट की कमी की गई है।
लॉटरी की प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से अंजाम दिया जाएगा और इसमें MHADA मुंबई लॉटरी 2023 की तर्ज पर IHLMS 2.0 (इंटीग्रेटेड हाउसिंग लॉटरी मैनेजमेंट सिस्टम) कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। MHADA के मुताबिक, रजिस्टर्ड आवेदन 6 सितंबर से 27 सितंबर के दौरान लॉटरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लॉटरी के रिजल्ट का ऐलान 16 अक्टूबर को किया जाएगा।