Macrotech Developers बेंगलुरु में बनाएगी दो हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, 800 करोड़ रुपये के निवेश का है प्लान

Macrotech Developers के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने का फैसला किया है। लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है

अपडेटेड Nov 19, 2023 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
Macrotech Developers बेंगलुरु में दो हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) बेंगलुरु में दो हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने का फैसला किया है। लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है।

लोढ़ा का बयान

कंपनी ने पिछले साल जून में एक ज्वाइंट वेंचर बनाकर बेंगलुरु में हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप कर वहां उतरने की घोषणा की थी। बाद में उसने शहर में एक और हाउसिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की। लोढ़ा ने कहा, “हम इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दूसरा प्रोजेक्ट शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं। यह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक खिसक सकता है।”


800 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी

दोनों प्रोजेक्ट्स की निर्माण लागत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह लगभग 800 करोड़ रुपये है। लोढ़ा ने कहा कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स का बिक्री मूल्य लगभग 2,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.5-2.5 करोड़ रुपये के दायरे में अपार्टमेंट बेचेगी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Nov 19, 2023 9:07 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।