मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में एक और हाई-प्रोफाइल डील देखने को मिली है। कंडोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Kandoi Fabrics Pvt Ltd) के डायरेक्टरों ने मुंबई का पॉश इलाका माने जाने वाले मालाबार हिल्स में 2 आलीशान फ्लैट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स को 109 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया है। जानकारी के मुताबिक ये फ्लैट्स वॉकेश्वर रोड पर स्थित हैं और इन्हें लोढ़ा ग्रुप की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स से खरीदा गया है। इन फ्लैट्स की बालकनी से समंदर का शानदार नजारा देखा जा सकता है। बता दें कि कंडोई फैब्रिक्स, पैकेजिंग कपड़े और बैग बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली देश की एक प्रमुख कंपनी है।
IndexTap.com को मिले आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, इसमें से पहला फ्लैट 11वीं मंजिल पर स्थित है और 4,643 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस फ्लैट को 54.26 करोड़ रुपये में खरीदने पर सहमति बनी है। इसके अलावा इस फ्लैट के लिए 3.25 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया गया था।
इस आलीशान अपार्टमेंट्स को कंडोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है, जिसकी तरफ से हस्ताक्षर राजेश विजयकुमार अग्रवाल ने किया है। वहीं दूसरा फ्लैट उसी बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित है, जिसे कंडोई फैब्रिक्स प्रमोटर राहुल कुमार निरंजनकुमार अग्रवाल ने खरीदा है।
इस घर की कीमत और स्टांप ड्यूटी भी पहले वाले फ्लैट के बराबर रही है, जो क्रमशः 54.26 करोड़ रुपये और 3.25 करोड़ रुपये है। अपार्टमेंट का कुल एरिया 4,643 स्क्वायर फीट है। बता दें कि यह यह पहली बार नहीं है जब कंदोई फैब्रिक्स के प्रमोटर इतने महंगे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सुर्खियों में हैं।
इससे पहले उन्होंने मार्च में भी लोधा ग्रुप से 217 करोड़ रुपये की एक भारी-भरकम डील में 4 सी-व्यू वाले लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे थे। ये अपार्टमेंट भी 'लोढा मालाबार प्लेसेज बाय द सी' में स्थित है। ये चारो फ्लैट क्रमश: छठे, सातवें, आठवें और नौवीं मंजिल पर स्थित है। प्रत्येक फ्लैट का एरिया 4,643 स्क्वायर फीट है।
लोढा ग्रुप के इस लग्जरी प्रोजेक्ट ने कई हाई-प्रोफाइल लोगों को आकर्षित किया है। कुछ समय पहले उद्योगपति और गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी फैमीकेयर (Famy Care) के प्रमोटर जेपी टपारिया के परिवार के सदस्यों ने इस प्रोजेक्ट में 369 करोड़ रुपये में 6 फ्लैट खरीदे थे।