Housing Sales : अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 8% का उछाल, देश के 8 बड़े शहरों में बिके कुल 80250 घर

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में देश के तीन शहरों मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में घरों की बिक्री बढ़ी है लेकिन पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री घटी है। इस अवधि के दौरान कुल 80,250 घर बिके हैं

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल-जून अवधि में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी का उछाल आया है।

Housing sales : देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल-जून अवधि में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी का उछाल आया है। आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान कुल 80,250 घर बिके हैं। मुख्य रूप से मुंबई और पुणे में डिमांड बढ़ने के चलते बिक्री बढ़ी है। आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने आज बुधवार को टॉप 8 शहरों में घरों की अप्रैल-जून अवधि के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में 74320 घरों की बिक्री हुई थी।

अलग-अलग शहरों का क्या है हाल

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में देश के तीन शहरों मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में घरों की बिक्री बढ़ी है लेकिन पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री घटी है।


क्या है इस उछाल की वजह

REA इंडिया के ग्रुप CFO विकास वधावन ने कहा, ‘भारत के टॉप 8 रेसिडेंशियल मार्केट में ग्रोथ का सिलसिला जारी है। प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी न करने के रिजर्व बैंक के फैसले से घर की मांग के लिए मजबूत पॉजिटिव सेंटीमेंट को बनाए रखने में मदद मिली।’ प्रॉपटाइगर के अलावा हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम का भी स्वामित्व REA इंडिया के ही पास है।

कहां कितनी बढ़ी बिक्री

रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-जून अवधि में अहमदाबाद में घरों की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 8450 यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले 7240 घर बिके थे। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में घरों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 30,260 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 26160 यूनिट थी। पुणे में भी अप्रैल-जून के दौरान बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 18,850 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 13720 घरों की बिक्री हुई थी।

इन शहरों में घटी मांग

बेंगलुरु में बिक्री 19 फीसदी गिरकर 8350 यूनिट से 6790 यूनिट पर आ गई जबकि चेन्नई में 5 फीसदी घटकर 3210 यूनिट से 3050 यूनिट रह गई। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी घरों की बिक्री साल भर पहले के 4510 यूनिट से 28 फीसदी गिरकर 3230 यूनिट रह गई। इसके अलावा हैदराबाद में भी मांग तीन फीसदी और कोलकाता में 40 फीसदी कम हुई है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jun 28, 2023 5:59 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।