हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा अयोध्या में जनवरी में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी, जानिए कितना करना होगा निवेश

प्लॉटेड डेवलपमेंट का मतलब ऐसे प्रोजेक्ट से है, जिसमें रियल एस्टेट कंपनी ग्राहकों को प्लॉट बेचती है या लीज पर देती है। इस प्लॉट पर वे अपना घर बना सकते हैं। आम तौर पर प्लॉट एक ही आकार के होते हैं। प्लॉट को बाउंड्री वॉल से अच्छी तरह से अलग किया जाता है। साथ ही प्रोजेक्ट में सड़कों सहित दूसरी जरूरी सुविधाओं का अच्छा नेटवर्क होता है

अपडेटेड Sep 15, 2023 पर 11:15 AM
Story continues below Advertisement
अयोध्या का यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में होगा। यह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित होगा। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी करेगी।

हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HOABL) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। यह रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट होगा। कंपनी जनवरी, 2024 में यह प्रोजेक्ट लॉन्च कर देगी। HOABL एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो ज्यादातर प्लॉटेड डेवलपमेंट का काम करती है। अयोध्या का यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में होगा। यह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित होगा। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी करेगी। HOABL के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर समउज्ज्वल घोष ने यह जानकारी दी।

प्रोजेक्ट का ज्यादातर हिस्सा रेजिडेंशियल होगा

प्लॉटेड डेवलपमेंट का मतलब ऐसे प्रोजेक्ट से है, जिसमें रियल एस्टेट कंपनी ग्राहकों को प्लॉट बेचती है या लीज पर देती है। इस प्लॉट पर वे अपना घर बना सकते हैं। आम तौर पर प्लॉट एक ही आकार के होते हैं। प्लॉट को बाउंड्री वॉल से अच्छी तरह से अलग किया जाता है। साथ ही प्रोजेक्ट में सड़कों सहित दूसरी जरूरी सुविधाओं का अच्छा नेटवर्क होता है। कंपनी ने कहा है कि अयोध्या में उसके प्रोजेक्ट का ज्यादातर हिस्सा रेजिडेंशियल इस्तेमाल के लिए होगा। इसका सिर्फ एक छोटा हिस्सा रिटेल और दूसरे उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।


1200 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान

घोष ने कहा, "हमने अयोध्या में 1,200 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान बनाया है। इसका पहाल चरण अगले साल जनवरी या फरवरी में शुरू हो जाएगा। हम इसमें 300-400 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। हमने इस प्रोजेक्ट को फाइनेंशियल ईयर 2026-27 तक पूरा कर लेने का प्लान बनाया है।"

कम से कम 1.5 करोड़ निवेश करना होगा

कंपनी ने कहा है कि वह करीब 200-220 यूनिट्स बेचेगी। 1,250 वर्ग फीट के प्लॉट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होगी। घोष ने कहा कि इस प्राइस में टैक्स शामिल नहीं है। प्लॉट का साइज डिमांड पर निर्भर करेगा। अगर डिमांड आती है तो हम 10,000 वर्ग फीट जमीन बेचना चाहते हैं। हमने इस प्रोजेक्ट में 7 स्टार होटल का प्लान बनाया है। इसमें क्लब हाउस, जिम जैसी सुविधाएं भी होंगी।

राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी

घोष ने कहा कि हमारे लोकेशन का प्रोजेक्ट बहुत अट्रैक्टिव है। यह बन रहे राम मंदिर से सिर्फ 12-15 मिनट की दूरी पर स्थित है। यहां से अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 20 मिनट की दूरी पर है। लखनऊ का इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 2.5-3 घंटे की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में काफी संभावनाएं हैं। पर्यटकों के आने से इसके आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित होने की उम्मीद है। सरकार ने जनवरी 2024 में राम मंदिर के उद्घाटन का प्लान बनाया है। करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर का शिलान्यास किया था।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Sep 15, 2023 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।